December New Update: 31 दिसंबर 2023 तक हर हाल में निपटा लें ये 6 जरूरी काम वरना पछताओगें
December New Update : नमस्कार दोस्तो, आज हम आपके लिए बहुत जरूरी खबर लेकर आए हैं जिसको आपको 31 दिसंबर तक हर हाल में निपटा लेना हैं। आपको बता दे हर साल सरकार देश भर में कुछ नए नियम को लागू करती हैं, जाहें वो बैंक से संबंधित हो या कोई नयी योजनाओं और इन सभी असर सीधा आपकी जेब में पड़ता हैं। साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर तक ये 10 काम हर हाल में निपटा लेना वरना करारा झटका लग सकता हैं। 1 जनवरी 2024 से कुछ नए नियमों बदलाव कर दिए जाएगें उससे पहले-पहले आपको ये 10 जरूरी काम को समय रहते खतम करना होगा।
31 दिसंबर 2023 दस जरूरी काम
राशन कार्ड बड़ी अपडेट पहला जो अपडेट हैं वो यह हैं कि अपने आधार कार्ड से राशन कार्ड की केवाईसी करना होगा जो कि 31 दिसबंर 2023 से पहले-पहले आपको यह काम कर लेना होगा। जी हाँ 31 दिसंबर तक आधार कार्ड के साथ करवाएं KYC, वरना लाभार्थी सूची से कट जाएगा नाम। इसे आप घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड बड़ा अपडेट
आधार कार्ड बड़ा अपडेट दोस्तो आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट निकल कर आया हैं कि आप दिसंबर माह में अपने आधार कार्ड से संबंधित कुछ भी अपडेट कराना हो तो करवा ले वरना आपको 2024 से आधार कार्ड अपटेड करवाने के लिए चार्ज करना पड़ेगा।
गूगल पे, पेटीएम, फोनपे बड़ा अपडेट
गूगल पे, पेटीएम, फोनपे की UPI ID, का लेन देन अगर आपने 1 साल तक नही किया हैं तो आपका 1 जनवरी 2023 तक इसें बन्द करा दिया जाएगा। सरकार द्वारा यह ऐलान जारी कर दिया गया हैं। कि अगर एक साल तक किसी प्रकार का लेन-देन नही हुआ हैं तो आपके यूपीआईडी को बन्द करा दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बड़ा बदलाव
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आपको बता दे फसलो का बीमा कराने का 31 दिसंबर अंतिम तारीख हैं, मतलब जितने भी किसान भाई लोग हैं वो अपनी-अपनी फसलो जैसे रबी फसलो का बीमा 31 दिसंबर 2023 तक करा सकते हैं।
डीमैट अकाउंट में ऐड करें नॉमिनी
डीमैट अकाउंट में ऐड करें नॉमिनी 31 दिसंबर 2023 तक ऐसा ना करने पर अकाउंट हो सकता हैं फ्रीज, आपको बता दे आप अपने घर में किसी भी सद्स्यों को नॉमिनी में ऐड कर सकते हैं।
ऑडी और टाटा की गाडियां बड़ी खबर
ऑडी और टाटा की गाडियां तो दोस्तों अगर आप हाल में कोई फोरविलर खरीदने का सोच रहे हैं तो मै आपको बता दूँ कि 1 जनवरी 2024 से पहले-पहले गाड़ी खरीद लें। इनपुट कॉस्ट बढ़ने से कंपनियों नें लिया बड़ा फैसला इसके तहत 1 जनवरी से इसके रेट में पढ़ोत्तरी देखने को मिलेंगे।