CM Mohan Yadav New Rule : सीएम बनते ही मोहन यादव ने दिखाई पावर, खुले में मांस/अंडे, लाउडस्पीकर समेत 5 बड़ें फैसलें
CM Mohan Yadav New Rule : नमस्कार दोस्तों, आपको बता दे शपथ लेते ही एमपी सीयम मोहन यादव नें अपनाया योगी स्टाइल, खुले में मांस-अंडे दुकानों पर सख्ती, साथ ही लाउडस्पीकर पर भी नया बदलाव, साथ ही और भी कये नए नियम लागू किए गए हैं। तो दोस्तो अगर आप भी मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री ने पूरे स्टेज को हिला दिया तो ऐसा कौन-कौन सा नया ऐलान और नए नियमो की घोषाणाएं की हैं इसके बारें हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।CM Mohan Yadav New Rule तो चलिए बिना किसी देरी आज के इस आर्टिकल को शुरु करते हैं और जानते हैं मध्य प्रदेश में लागू होने वाले नए नियम कानून।
CM Mohan Yadav New Rule
दोस्तो जैसे की आप जानते हैं की हाल ही में विधानसभा चुनाव का जीत की घोषणा की गई हैं जिसमें मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री बने हैं जी हाँ पहले शिवराज सिंह चौहान का राज था लेकिन अब एमपी में मोहन यादव का राज आ गया हैं जिसके आने से कई नए नियम कानून लागू कर दिए हैं मतलब यू कहें कि मोहन यादव शपथ लेते ही अपनाए योगी की स्टाइल, जी हाँ जैसे कि खुले में मांस-अंडे दुकानो पर सख्ती लगाई और तो और धार्मिक स्थलो पर लाउडस्पीकर को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं कई नए एक्सीलेंस कॉलेजो की भी घोषणा की तो चलिए एक-एक करके सभी बड़ें फैसलो को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं।
मोहन यादव MP के 19वें मुख्यमंत्री
दोस्तों आपको बता दें मोहन यादव MP के 19वें मुख्यमंत्री बन चुके हैं साथ ही देवड़ा, शुक्ल नें डिप्टी CM की शपथ ली, कुल 10 मिनट का समारोह रहां। दोस्तो आपको क्या लगता हैं क्या शिवराज सिंह चौहान की जगह अब मोहन यादव ले पाएंगे वैसें तो मोहन यादव नें शपथ लेते ही कई बड़े फैसले सुना डाले कहां जा रहा हैं कि इन्होने अपनाया योगी का स्टाइल। ऐसे बड़े ऐलान करके शिवराज सिंह चौहान भी रह गए हैरान।
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बड़ा ऐलान
शपथ लेते ही मोहन यादव नें अपनाया योगी का स्टाइल, अब मध्य प्रदेश राज्य में धार्मिक स्थलो पर तेज आवाज में नही बजेंगे लाउजस्पीकर ये काफी सही फैसला मोहन यादव द्वारा लिया गया हैं।
हर जिले में खुलेंगे प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज
आपको बता दे मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला लेते हुए कहाँ कि अब मध्यप्रदेश के हर जिलो में एक प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगें। और सभी कॉलेजो में नई शिक्षा नीति के तहत सभी प्रकार के कोर्स की पढ़ाई हो सकेंगी। ऐसी सुविधाएं देते हुए मोहन यादव नें सभी के होस उड़ा दिए। साथ ही स्टूडेंट की डिग्री और मार्कशीट के लिए डिजी लॉकर की व्यवस्था की जाएगी। और सभी 52 निजी और 16 सरकारी यूनिवर्सिटी में ये लागू होगा।
खुलें में बिक रहें मीट पर बड़ा फैसला
दोस्तों खुले में बिक रहें मांस अंडे की दुकानो पर सख्ती लगाते हुए बड़ा फैसला मोहन यादव ने लिया हैं। मतलब अब मध्यप्रदेश में खुले में कोई भी मछली, अंडे, मुर्गा जैसे मांस नही बेच सकेंगें ऐसा करने पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
आदतन अपराधियों पर होगी सख्ती
अब योगी सरकार की तरह MP में भी मोहन यादव ने आदतन अपराधियों पर सख्ती का नया नियम लागू कर दिया हैं। अब आदतन अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और तुरंत इसके लिए एक्सन भी लिया जाएगा। और साथ ही यह भी कहां गया हैं कि अगर ऐसे अपराधी जमानत पर बाहर आएंगे तो उनकी जमानत निरस्त की जाएगी।
तेंदूपत्ता बोनस बड़ा फैसला
आपको बता दे मोहन यादव नें तेंदूपत्ता बोनस पर प्रती बोरा 3 हजार रुपये से 4 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया हैं। इससे की जो बीड़ी बनाने के लिए तेंदूपत्ता का बिजनेस का काम करती हैं ऐसे लोगो को राहत मिल सकेंगी।