Creative Business Idea : लाखों रुपये का महीना कमवा देगा यह बिजनेस रातो रात बने लखपति
Creative Business Idea : नमस्कार दोस्तों, आज हम ले कर आए हैं आप सभी के लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए है जिसको हर कोई आराम से कर सकता हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नही पड़ेगी। दोस्तो आज के समय हर 12वीं पास करने के बाद हर कोई चाहता हैं पैसे कमाना तो अगर आप भी अपने लाइफ मे कुछ करना चाहते हैं तो हमारे इस बिजनेस आइडिया को ध्यान पूर्वक पढ़िएगा।
Creative Business Idea
Before Start Business :दोस्तो इस बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बात हमारी ध्यान मे रखने की जरूरत हैं वह बात यह है कि अगर आप कोई भी बिजनेस की शुरूआत करते हैं तो आप को अपने उस बिजनेस पर पूरी जी जान लगा देनी है,जितना आप से हो सके उतनी मेहनत करनी हैं क्योकि दोस्तो पैसा ऐसी चीज है कि इतनी आसानी से नही मिलता। पैसा कमाने के लिए पहले लोग कितना पढ़ाई करते थें लेकिन वही पढ़ाई दिन का दिन कठिन होती गई और नौकरी मे इतना पैसा नही कमाया जा सकता हैं जितना एक बिजनेस से आप कमा सकते है। तो अब बहुत से लोग नौकरी का सपना देखना बन्द करके अपना खुद का व्यवसाय करने का सोचने लगें ।
Event Management Business
दोस्तो आज जो हमारा बिजनेस आइडिया वो हैं Event Management का जी हाँ दोस्तो आज हम बात करने वाले है इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस आइडिया के बारे में। Event Management मे लगने वाले Investment के साथ ही साथ Month Salary तक की बात हम अपने इस आर्टिकल मे करने वाले हैं। तो अगर भी इस दिवाली कोई व्यवसाय करने की सोच रखते है तो आपको हमारा यह बिजनेस आइडिया को एक बार देखना बहुत ही जरूरी हैं तो चलिए बिना किसी भी देरी अपने व्यवसाय की जानकारी का शुरू करते हैं ।
Event Management का Business होता कैसे है : बहुत से लोगो को अभी नही पता होगा की इवेंट मैनेजमेंट का व्यवसाय किसको कहते है। तो मै आपको बता देना चाहती हूँ कि इवेंट मैनेजमेंट का सीधा मतलब निकल कर आता है इवेंट को मैनेज करना जी हाँ फिर चाहे वो कैसा भी Event हो,चाहे पार्टी का हो या मैरिज हॉल। आपको लोगो के ऑडर लेना होता हैं और उनके पसंद के अनुसार आपको उस इवेंट को मैनेज करना पड़ता हैं और ध्यान रहे कि आप जिस इवेंट को मैनेज कर रहे उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ करें ।
Business Related Important Topic
किन-किन Program के लिए Event Management कंंपनी की जरूरत पड़ती हैं: बात करे इवेंट की मात्र तो इवेंट का ऑफर आपको साल भर मिलता रहेगा क्योकि Birthday Party, Shadi, Anniversary,Office Party,School Annual Function ect इन सभी चीजो का ऑडर मिलने के बाद आपको इन सभी को अच्छे से सजाना पड़ता रहता हैं । और इसके लिए आपको सजावट का काम आना चाहिए तभी आप एक जिम्मेदार इवेंट मैनेजमेंट बिजनेसमैन बन पाएंगे। ऐसे ही बहुत सारे फंग्सन होते रहते है और इसी प्रकार के इवेंट मे आपको ऑडर लेना है और अच्छी खासी कमाई करनी हैं। आपको बता दे कि इनके सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन के लिए अवसर के आयोजन कर्ताओं द्वारा Event Management Company की मदद ली जाती हैं ।
Business Investment And Business Profit :सबसे पहले बात करें व्यवसाय के प्रॉफिट की तो व्यवसाय का प्रॉफिट की इस बिजनेस मे कोई सीमा नही हैं यानी यह व्यवसाय निर्भर करता हैं आपके स्किल के उपर कि कितने अच्छी तरीके से आप इस व्यवसाय को संभाल सकते हैं । क्योकि कुछ कंपनी इस व्यवसाय से 5 से 10 लाख आराम से कमा लेती हैं और कुछ 2 से 4 लाख मे ही रह जाती हैं तो यही बात करे की यह बिजनेस का मुनाफा आपके उपर डिपेंड करता हैं की आप लोगो को कितना मन जीत सकते हैं । कितने रुपये मे डील कर सकते हैं और अच्छा से अच्छा डेकोरेट करके उनके ऑडर को निभाते हैं ।
अब बात करे इस व्यवसाय मे लगने वाले इन्वेस्टमेंट की तो इस व्यवसाय मे Investment सीमित नही है सबमे अलग-अगल प्रकार से Investment किया जाता हैं । जितना बड़ा इवेंट होगा उतना खर्च आएगा लेकिन छोटे से छोटे इवेंट कि अगर बात करे तो 50 हजार तक का इंवेस्टमेंट आएगा और इतने कम का Investment करके आपक महीने का लाखो रुपये कमा सकते हैं । तो दोस्तो आप यह बिजनेस को बिल्कुन भी ना छोड़े आप सभी के लिए यह व्यवसाय काफी ज्यादा फायदे दार रहेगा ।
दोस्तो यह थी हमारी आज के इस आर्टिकल की पूरी जानकारी,दोस्तो आशा करती हूँ की आपको हमारा व्यवसाय पसंद आएगा । इस आर्टीकल मे मैने आपको Event Management कैसे करते है,Event Management मे मुनाफे और साथ ही साथ लागत की भी बात बताई हैं । दोस्तो यह आर्टिकल को आप अपने साथियों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।
अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी भी का मन मे प्रश्न उठ रहा हो तो हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट करके उत्तर प्राप्त कर सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तो ।