New Business Idea : सबसे कम पैसा लगाकर शुरू करे यह बिजनेस, और कमाएं लाखो रुपया

New Business Idea : नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करने वाले एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जिसका मुनाफा कभी बन्द नही होता हैं सालो साल तक यह व्यवसाय चलता रहता हैं ऐसे ही एक बिजनेस आइडिया मै आप सभी के लिए लेकर आई हूँ । अगर आप ऐसा ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं यह फिरअपना खुद का कोई बड़ा बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह व्यवसाय बहुत ही अच्छा होने वाला हैं। नीचे अपने लेख के माध्यम से मै बताऊँगी की आज के इस आर्टिकल मे हम कौन सा व्यवसाय के बारे मे बात करने वाले है तो चलिए बिना किसी भी देरी के यह आर्टिकल को शुरू करते हैं ।

New Business Idea
New Business Idea

New Business Idea

Readymade Garments Business :आज हम इस आर्टिकल मे Readymade Garment Business  के बारे मे बात करने वाले हैं तो अगर आप कोई बड़ा व्यवसाय करने का सपना देखते हैं और आप चाहते है कि आपका सोचा हुआ सपना पूरा हों तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही हैं । देखिए दोस्तो मुझे पता हैं कि हर व्यवसाय मे सफलता नही मिल जाती उसके पीछे काफी मेहनत रहती हैं तब जाकर आपका सपना पूरा होता हैं । और कई लोगो का भारी नुकसान भी हो जाता हैं बिजनेस मे । इसके पीछे उनकी गलत बनाई  योजना के कारण वह लोग अपने बिजनेस मे सफल नही हो पाते हैं । आप ऐसी कोई भी गलती ना करें इसलिए यह आर्टिकल मै आपके लिए लेकर आई हूँ जिसकी सहायता से आप अपना व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

How To Start Readymade Garment Business: रेडिमेड कपड़े का बिजनेस ( garments business) सबसे ट्रेडिंग में चलने वाला यह बिजनेस मे से एक हैं । दोस्तो आज कल सभी लोग रेडिमेड कपड़ो को ही ज्यादा पसंद करते हैं । आज के समय कहाँ लोग सिलाई वाले कपड़े को पसंद करते हैं । कपड़े की आवश्यकता तो सभी को पड़ती ही रहती हैं हर फंग्सन पार्टी मे अलग-अलग कपड़े पहना लोग पसंद करते हैं । और आप सभी तो जानते ही हैं कि मार्केट मे कितने प्रकार की वैरायटी के ड्रेसेस मिलते हैं ।

तो दोस्तो अगर आप अपने इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कपड़े की दुकान का कोई एक थीम चुन लेना हैं मतलब कि आपको कौन सा कपड़ा हैं मतलब जैसे अलग-अलग प्रकार के वैरायटी मार्केट मे आती है । उसी थीम के अनुसार कपड़े आपको बाहर से महँवाना होगा या फिरआप किसी ब्रांड शॉप से रेडिमेड कपड़े मँगवा कर उसे बेच सकते हैं ।

Readymade Garment बिजनेस मे दूसरा सवाल यह मन मे उठता है कि कपड़े की दुकान के लिए बेस्ट लोकेशन क्या रहेगा क्योकि आज कल दुकान के लिए अच्छी जगह बहुत माइने रखती हैं । दोस्तो कपड़े के लिए बेस्ट लोकेशन का होना बहुत ही जरूरी हैं और साथ ही साथ यह भी ध्यान मे रखना है कि आपके आस पास जितने भी आपके कम्पीटीटर है वो किस प्रकार के कपड़े की शॉप खोले है क्योकि उनसे हट कर उनसे बहतर आपको अपनी दुकान मे करना हैं। तो चलिए बात कर लेते हैं बेस्ट लोकेशन की ।

Readymade Garment Business Location

Readymade Garment Business Location : दोस्तो रेडिमेड गारमेंट्स मे बेस्ट लोकेशन का बहुत ही बड़ा रोल हैं । देखिए दोस्तो लोकेशन आपको ऐसा रखना हैं जहाँ मेन मार्केट हो आस पास लोगो की संख्या भी अधिक हो वैसे जगह पर आपको अपना बिजनेस को खोलना है ।

Business Profit : दोस्तो अगर हम बिजनेस के प्रॉफिट की बात करे तो यह बिजनेस मे प्राफिट ही प्रॉफिट हैं । लेकिन वो आपके उपर डिपेंड करता हैं कि आपका स्वाभाव कैसा हैं क्योकि कपड़ो की दुकान मे व्यवहार अच्छा रहता है तो लोग ज्यादा अकर्सित होते हैं तो आपको इस चीज का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना होगा । अगर आपका स्वाभाव ग्राहक के प्रति अच्छा रहा तो आपका ज्यादा प्रॉफिट होगा मतलब लगभग की बात करे तो आप 2 से 3 लाख रुपये की कमाई एक महीने मे आराम से कर सरके हैं मतलब छोटी सी छोटी दुकान की मै बात कर रही हूँ ।

Business Investment : दोस्तो अगर हम बात करे बिजनेस के लागत की तो कपड़ो के दुकान मे आपका 1 से 1.50 लाख के आस-पास का खर्चा आएगा । जो आप आराम से इतने रुपये का बजट बना कर सकते हैं अपने दुकान मे इन्वेस्ट कर सकते हैं ।

यह थी हमारी इस आर्टिकल की पूरी जानकारी आशा करती हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी । दोस्तो अगर आपको इस लेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी या प्रश्न पूछना होगा तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट कर सकते हैं । हम आपकी जरूर मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तो ।