NEWS

CM Mohan Yadav Headline: 96 घंण्टे के अंदर CM मोहन यादव के कई बड़े फैसलो से हिल गया पूरा प्रदेश, पलटा पूरा सिस्टम

CM Mohan Yadav Headline

CM Mohan Yadav Headline : नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश राज्य के नए सीएम मोहन यादव नें सीएम की कुर्सी पाते ही बदलडाला पूरा सिस्टम, यहाँ तक की शिवराज मामा भी रह गए हैरान बहुत से नए नियम बदल दिए गए हैं। कई चीजो पर रोक लगा दी गई हैं। आखिर क्या किया ऐसा मोहन यादव ने जो सब रह गए हैरान। जब मोहन यादव के चार दिनो में ही पूरा सिस्टम हिला दिया तो सोचें क्या होगा सालो-साल। साथ ही महिलाओं एवं बहनो के लिए भी बड़ी खुशखुबरी की बात हैं मोहन यादव ने कहाँ हैं कि अभी तक जिन-जिन योजनाओं को चालू किया गया हैं शिवराज सिंह चौहान द्वारा वो सारी योजनाओं को लागू रखेंगे उन्हे बन्द नही किया जाएगा ।

CM Mohan Yadav Headline

CM Mohan Yadav Headline

CM Mohan Yadav Headline

मध्य-प्रदेश की कमान संभालते ही योगी की राह पर निकले मोहन यादव 96 घंण्टो के अंदर-अंदर कई नए फैसले लिए मोहन यादव ऐसे फैसले सुन कर हिल गया पूरा स्टेज। हार्ड हिंदुत्व वाली छवि के साथ मोहन यादव ने संभाली मध्य प्रदेश की गद्दी 4 दिनो में ही ले लिया गया 5 बढ़ें फैसले जिससे रह गए सब दंग।

आखिर क्या ऐलान किया हैं मोहन यादव ने और साथ ही नियमो का पालन ना करने वालो पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। सीएम मोहन यादव के प्रचंड रूप को देखकर प्रदेश के भ्रष्टाचारी, माफिया, बदमाश कांप रहे हर एक दिन कुछ हो रहा बड़ा बदलाव तो चलिए एक एक करके जारे नए बदलाव को जान लेते हैं।

CM Mohan Yadav New Rule : सीएम बनते ही मोहन यादव ने दिखाई पावर, खुले में मांस/अंडे, लाउडस्पीकर समेत 5 बड़ें फैसलें

Shivraj Singh Chauhan पर 9 साल पहले Modi ने जो चाहा वही होगा? CM की कुर्सी जाने के पीछे का खेल

सभी योजनाएं लागू बड़ा फैसला 

सबसे पहले सीएम मोहन यादव ने मोदी की सभी योजनाओं को शुरु करने का फैसला लिया हैं जो गैरेंटी मोदी ने प्रचार प्रसार में जनता को दिया था अब वो उन पर आगे काम करेंगे। और साथ ही मोहन यादव कई ऐसे काम कर रहे हैं जिसे देख के लग रहा हैं कि मोहन यादव योगी आदित्यनाथ के राह पर निकल चुके हैं। क्योकि जैसा फैसला मोहन यादव ले रहे हैं वैसा ही फैसला योगी अदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कमान संभालने के लिए ली थी।आपको बता दे मोहन यादव योगी और शिवराज सिंह से कम नही रहने वाले हैं।

लाउडस्पीकर पर FIR बड़ा फैसला

शपथ लेते ही मोहन यादव नें अपनाया योगी का स्टाइल, अब मध्य प्रदेश राज्य में धार्मिक स्थलो पर तेज आवाज में नही बजेंगे लाउस्पीकर ये काफी सही फैसला मोहन यादव द्वारा लिया गया हैं। जी हाँ दोस्तो अब मध्यप्रदेश में किसी भी धार्मिक स्थलो मे बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज या तो कम की जाए या फिर उसे पूर्ण रूप से उतार दी जाए। आपको बता दे सभी जिलो के कलेक्टर और एसपी ने अपने-अपने जिले के सभी धर्म गुरुओं से मिलकर इस आदेश का पालन करवाने के लिए काम कर रहे हैं।

NEW RULE In India : चुनाव बाद, मंहगाई से मिली राहत 5 बड़ा फैसला, बड़ी खुशखबरी

एक हफ्ते के अंदर अगर नियम का पालन ना किया गया तो FIR दर्ज कराइ जाएगी और लाउडस्पीकर भी उतारा जाएगा। इसके साथ ही डीजे पर भी रोक लगाई गई हैं। आपको बता दे सांस्कृतिक कार्यक्रम और यात्राओं पर मात्र 2डीजे की अनुमति होगी।

खुलें में बिक रहें मीट पर बड़ा फैसला

दोस्तों खुले में बिक रहें मांस अंडे की दुकानो पर सख्ती लगाते हुए बड़ा फैसला मोहन यादव ने लिया हैं। मतलब अब मध्यप्रदेश में खुले में कोई भी मछली, अंडे, मुर्गा जैसे मांस नही बेच सकेंगें ऐसा करने पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। धार्मिक स्थलो के 100 मीटर के आस-पास ही मांस की बिक्री नही होगी इसके लिए जगह बनाई जाएगी।

घूस लेने वालो की नौकरी से निकाला 

वही तीसरा बड़ा फैसला हैं जो की 14 दिसंबर 2023 को लिया गया हैं जिसमें भ्राष्टाचार मुक्त और सुशासन की राह पर चलना होगा। वीडियाो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सीएम मोहन यादव ने साफ-साफ खुला संदेश देते हुए कहां ईमानदारी से काम करने वाले ही फील्ड मे तैनात होंगे। और कहां गया हैं लापरवाही बिल्कुन बर्दाश्त नही की जाएगी सबसे ज्यादा शिकायत बोरवेल मे गिरने की आती हैं ऐसे मे अगर कोई मौत होती हैं तो इसका जवाब कलेक्टरो को देना पड़ेगा। साथ ही घूस लेते वक्त किसी के पकड़े जाने पर नौकरी का भी जाना तय हैं।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *