NEWS

Bajaj Upcoming Bike 2024 : Bajaj लेकर आने वाली हैं 3 धांसू बाइक जाने प्राइज के साथ पूरे फीचर्स

Bajaj Upcoming Bike 2024 : नमस्कार दोस्तों, बजाज कंपनी ने साल 2023 में हमारे इंडियन मार्केट में कुछ खास बाइक लॉन्च नही किया था लेकिन दोस्तो इस साल 2024 में बजाज कंपनी काफी सारे बाइक्स को लॉन्च करने वाली हैं। जिसके बारे में दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले हैं। तो दोस्तो आज के इस लेख मे हम बात करेंगे 3 Upcoming Bike In India 2024 के बारे में जो दोस्तो बजाज कंपनी के सारी बाइक होने वाली हैं तो चलो दोस्तो हम आज के इस आर्टिकल को शुरु करते हैं।

Bajaj Upcoming 3 Bike Launch 2024

Bajaj Upcoming 3 Bike Launch 2024

Bajaj Pulsar P125 

Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125

दोस्तो जो सबसे पहले नंबर की बाइक रहने वाली हैं उसका नाम हैं Bajaj Pulsar p125 दोस्तो इस बाइको को टेस्टिंग के दौरान देखा गया हैं आने वाले कुछ ही महीनो मे हमारे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। दोस्तो इसकी प्राइजिग 1.30LAKH के आस-पास रहने वाली हैं जो कि इसकी ऑन रोड प्राइजिंग होने वाली हैं। NS 125 का इंजन और फीचर्स में आप लोग को प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटएप के साथ एनेलॉग साथ डिजीटल मीटर कंसोल देखने को मिलता हैं साथ ही डिस्ब्रेक भी आपको इस बाइक पर देखने को मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Bajaj Boxer Bike : आ गई बजाज की बॉक्सर बाइक, सभी बाइको को पछार डाला इसकी कीमतो नें

Bajaj CT-150x

Bajaj CT 150x

Bajaj CT 150x

दोस्तो जो दूसरी बाइक हैं उसका नाम हैं Bajaj CT-150x हैं इसकी ऑन रोड प्राइज 1.30लाख से 1.40 लाख के बीच रहने वाली हैं। इंजन इसका N150cc का देखने को मिलेगा। वही बात करें इस बाइक के फीचर्स सेटएप की तो इसमे आपको LED लाइटिंग सेटएप के साथ डीजीटल मीटर कंसोल, सिंगल चैनल ABS काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे बाकी दोस्तो इस बाइक के लॉन्चिंग के बारे में बात करें तो कहां जा रहा हैं कि इस बाइक 2024 के पहले महीने तक आपने इंडियन मार्केट में लॉॉन्च कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Bajaj Boxer Bike : आ गई बजाज की बॉक्सर बाइक, सभी बाइको को पछार डाला इसकी कीमतो नें

इसे भी पढ़ें – Hero 125cc : नया इंजन के साथ, तगड़ी माइलेज, कीमत भी बजट में, आ रही हीरो की नई बाइक

Bajaj Pulsar RS400

Pulsar RS400

Pulsar RS400

दोस्तो तीसरे बाइक के बारे में अगर हम बात करें तो यह लगभग 400cc सेगमेंट की होने वाली हैं। ये जो बाइक के ये फुल फीरिंग वाली बाइक होने वाली हैं। वही बात कि सबसे पहले बजाज आरएस400 के प्राइज के बारे मे इसका प्राइज 3 लाख रुपये के आस-पास बताया जा रहा हैं। इस बाइक मे कहां जा रहा हैं कि इसका इंजन 4 डोमीनार वाला इंजन होने जा रहा हैं। और दोस्तो इस पर आप लोगो को फीचर्स कई सारे देखने को मिल जाएंगे। जैसे कि मै आपको बताऊ इसपर आपको LED लाइट सेटएप के साथ मीटर कंसोल दिया जाएगा और इसका USB ससंपेन्शन, स्लीपर क्लच वैगेरा भी इस बाइक पर देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – Yamaha GT Fazer 125 : दमदार माइलेज के साथ तहलका मचाने आ गई धांसू बाइक, मात्र इतनी हैं कीमत

Disclaimer (निष्कर्स)

ध्यान दें – दोस्तो आज के इस लेख में हम 3 Upcoming Bike In India 2024 से संबंधित जानकारी दी गई हैं। आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। दोस्तो ऐसे ही न्यू बाइक की जानकारी SarkariHelp.in मे आपको मिलती हैं तो आप इन सूचनाओं को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *