Bajaj Pulsar Rs 200 : नया मॉडल देगा टू-व्हीलर बाइको को मात, मात्र इतनी कीमत में दमदार
Bajaj Pulsar Rs 200 : नमस्कार दोस्तो, आज हम आपके लिए बहुत ही सानदार बाइक लेकर आए हैं, आपके बता दे जिस बाइक के बारे में हम इस आर्टिकल मे बात करने वाले हैं उस बाइक का नाम हैं Bajaj Pulsar Rs 200 जी हाँ Rs 200 अपने बहुत से नए फीचर्स लेकर लॉन्च हुई हैं साथ ही साथ इसके इंजन और माइलेज पर भी हम बारीकी से बात करेंगे। तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं इसके दमदार फीचर्स और ऑन रोड कीमत के बारे में।
Bajaj Pulsar Rs 200 Features (फीचर्स)
ट्रांसपैरेंट विन्ड ग्लास देखने को मिल जाएगा, प्रोजेक्टर हेडलैम्प 65 वाट का देखने को मिल जाएगा। फ्रांट पे आपको डिस्ब्रेक देखने को मिल जाएगा। डुएल चैनल ABS के साथ देखने को मिलेगा। टेलीस्कोपिक विथ एंटीफ्रीक्शन का सस्पेन्शन देखने को मिल जाएगा। 135 स्पीड रहने वाली हैं। फ्यूल टैंक E20 मॉडल BS7 पर देखने को मिलने वाला हैं। 13लीटर पेट्रोल टैंक कैपासिटी, राइडर बेस्ड बाइक रहने वाली हैं।
- इसे भी पढ़ें – Harley Davidson X160 : धमाका मचाने आ रही X160 दमदार माइलेज, इंजन के साथ लॉन्च
- इसे भी पढ़ें –Hero Passion Plus : मार्केट को अपना बनाने आ रही हैं Hero की Passion, लुक और माइलेज से भरपूर
Bajaj Pulsar Rs 200 Engine (इंजन)
वही बात करें Bajaj Pulsar Rs 200 के इंजन 53 स्पार्क प्लस का इंजन देखने को मिलेगा। जो कि लिक्विड कूल्ड इंजन होने वाला हैं। सिंगल हार्न देखने 199.5cc का इंजन देखने को मिलने वाला हैं 6 गेयर के साथ। वही मैक्सिमम पावर की बात करें 18किलोवाट का 24.5ps 9750rpm पावर हैं। मैक्सिमम टार्क हैं 18.7 न्यूटन मीटर 18,000 पावर पर।
Bajaj Pulsar Rs 200 Mileage (माइलेज)
वही बात करें Bajaj Pulsar Rs 200 बाइक के माइलेज के बारे मे तो इस बाइक में आपको 35 से 40kmpl का माइलेज देखने को मिल जाएगा। हालांकि चलाने पर निर्भर करता हैं माइलेज आपका।
- इसे भी पढ़ें – Hero Hf Deluxe : 2024 मॉडल नए साल में नया धमाका, कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च
- इसे भी पढें – Hero Hf Deluxe : 2024 मॉडल नए साल में नया धमाका, कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च
Bajaj Pulsar Rs 200 Price (कीमत)
वही बात करें Bajaj Pulsar Rs 200 के प्राइज के बारे में तो इस बाइक का प्राइज 1.99 लाख के आस-पास इसकी ऑनरोड कीमत हैं। तो दोस्तो आशा करती हूँ कि आपको इस बाइक की डिटेल पसंद आयी होगी। दमदार का इंजन और माइलेज को देखते हुए यह बाइक सबके दिलो में राज करती नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें – Hero Xtreme 125r : टू-व्हीलर मार्केट में तहलका मचाने आ रही हीरो की ये सानदार बाइक, धांसू लुक, फीचर्स के साथ
Disclaimer (निष्कर्स)
ध्यान दें – आज के इस आर्टिकल में Bajaj Pulsar Rs 200 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई हैं। जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको पसंद आयी होगी।हमारे वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming Bike, Upcoming Car के बारें में सूचना दी जाती हैं जिसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।