Bajaj NS 200 & NS 160 : TFT Display और भी कई नए बदलाव के साथ आग लगा देंगी बजाज की दोनो बाइक

Bajaj NS 200 & Bajaj NS 160 : नमस्कार दोस्तों,बजाज कंपनी फाइनली अपनी NS 200 & NS 160 with TFT Display के साथ बहुत ही जल्द हमारे इंडियन मार्केट मे लॉन्च करने वाली हैं। NS160 और NS200 के नए मॉडल 2024 मॉडल को बहुत सारे नए अपडेट के साथ और बहुत सारे नए चेंज के साथ इन दोनों ही बाइक को इंडिया में रिलॉन्च करने के लिए जा रहे हैं। बजाज की तरफ से इस बाइक का ऑफिशियल टीजर भी लॉन्च हो चुका है। और यह भी कंफर्म हो चुका हैं कि  दोनों ही बाइक में क्या कुछ नई अपडेट होने वाले हैं। आज की इस आर्टिकल में मैं आपको डिटेल से बताने वाली हूं कि दोनों ही बाइक में आपको क्या कुछ नया देखने के लिए मिलेगा। और यह दोनों बाइक इंडिया में कब तक लांच होने वाली है। तो सब कुछ जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए जानते हैं Bajaj NS 200 & NS 160 New 2024 Modal के बारे मे डिटेल जानकारी।

Bajaj Pulsar NS 200 & Pulsar NS 160 add new Features
Bajaj Pulsar NS 200 & Pulsar NS 160 add new Features

Bajaj NS 200 & NS 160 New 2024 Modal

अगर हम दोनों ही Bajaj NS 200 & NS 160 बाइक के सबसे पहले Changes के बारे में बात करें तो वह होगा दोनों ही Bajaj NS 200 & NS 160 बाइक के फ्रंट हेडलाइट में कंपनी बाइक के फ्रंट में बिल्कुल नहीं एलइडी लाइट का डिजाइन प्रोवाइड करवाने वाली है। और बाइक में बहुत ही ज्यादा प्यारे से डीआरएल भी देखने के लिए मिलने वाले हैं। इसके अलावा दोस्तों बाइक में आपको एलईडी इंडिकेटर का सेटअप भी देखने के लिए मिलने वाला है जो बाइक को काफी बेहतरीन लुक देता हैं। इसके अलावा अगर हम Bajaj NS 200 & NS 160 बाइक के चेन्जेस के बारे मे बात करे तो वह होगा बाइक के मीटर कंसोल में। आपको Bajaj NS 200 & NS 160 दोनों ही बाइक में अब टीएफटी डिस्प्ले वाला कलरफुल डिजिटल मीटर कंसोल देखने के लिए मिलने वाला है।

Bajaj NS 200 & NS 160 Add New Features 

NS 200 & NS 160 Back Look
NS 200 & NS 160 Back Look

और दोस्तो बहुत समय से लोग डिमांड कर रहे थे कि बजाज की Bajaj NS 200 & NS 160 में डिजिटल मीटर कंसोल प्रोवाइड करवाया जाए तो फाइनली इस बाइक में इन दोनों ही बाइक में अब आपको टीएफटी डिस्प्ले वाला मीटर कंसोल देखने के लिए मिलेगा। और वही इन Bajaj NS 200 & NS 160 दोनो ही बाइको में टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इसके अलावा बाइक पर डुएल चैनल ABS के साथ डुएल डिस्ब्रेक का सेटएप भी देखने के लिए मिलने वाला हैं।

Bajaj NS 200 & NS 160 Price & Launch Date

Pulsar NS200 & NS160
Pulsar NS200 & NS160

तो फाइनली अगर हम Bajaj NS 200 & NS 160 बाइक के प्राइसिंग और बाइक के लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो दोनों ही बाइक का जो प्राइस है वो 2 से 3 हजार रुपए बढ़ाया जाएगा। और अगर हम Bajaj NS 200 & NS 160 दोनों ही बाइक के लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो यह बाइक 2024 के फरवरी यानी इस महीने में लांच होने वाली है। तो दोस्तों इन दोनों ही बाइक में आपको क्या लगता है कि क्या कुछ और अपडेट होना चाहिए मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना ओपिनियन  जरूर शेयर करें तब तक के लिए धन्यवाद।