Bajaj Caliber 125cc : बजाज की आने वाली हैं सबसे धाकड़ बाइक, नए फीचर्स और नए लुक में
Bajaj Caliber 125cc Upcoming Bike : नमस्कार दोस्तो, बजाज जल्द इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अपनी सबसे पॉपुलर रेट्रो बाइक Caliber 125cc को फिर से रिलॉन्च करने वाला हैं। तो दोस्तो यह बाइक काफी कमाल का लुक देने वाली हैं। और मै आप लोगो को आज के अपने इस आर्टिकल मे Bajaj Caliber 125cc बाइक के पूरी डिटेल से जानकारी दूँगी कि इस बाइक को हमारे इंडियन टू-व्हीलर मे कब तक लॉन्च कर दिया जाएगा। साथ ही लॉन्च किया जाएगा तो क्या कुछ इस बाइक की प्राइज रहेगी और कंपनी ने इस बाइक मे क्या कुछ फीचर्स नए लाए हैं इन सभी चीजो के बारे मे आज के इस लेख मे हम सभी जानेंगे। तो अगर आप न्यू बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें क्योकि क्या पता यह बाइक आपको पसंद आ जाए। तो चलिए बिना किसी देरी के इस Bajaj Caliber 125cc बाइक के बारे मे डिटेल से जानते हैं।
Bajaj Caliber 125cc Features
यह Bajaj Caliber 125cc बाइक मे आपको बहुत से एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं। जी हाँ जैसे कि मै आपको बताऊँ राउंड LED हेडलाइट सेटएप के साथ, LED DRL, फुली डिजिटल मीटर कंसोल with Bluetooth Connectivity, सिंगल सीट, काफी वाइड हैंडल बार देखने को मिलेंगे। All Over Look इस बाइक की काफी स्टाइलेस रहेगी। फ्रंट मे आपको टेलीस्कोपिक सस्पेन्शन देखने को मिलता है और रेयर मे मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा। सिंगल चैनल ABS के साथ यह बाइक आने वाली हैं। साथ ही यह Bajaj Caliber 125cc बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ यह बाइक आएगी।
- इसे भी पढ़ें – Bajaj CT 150x : धाकड़ इंजन के साथ बहुत जल्द आ रही बजाज की CT 150X, मात्र इतनी हैं कीमत
- इसे भी पढ़ें – Triumph Scrambler 125cc : धाकड़ फीचर्स के साथ बहुत ही जल्द सामने आएगी धांसू बाइक
Bajaj Caliber 125cc Engine
वही बात करे Bajaj Caliber 125cc Engine बाइक के इंजन के बारे में तो आपको 124.4cc का एयर कूल्ड जिसमे आपको 12bhp तक की पावर और फ्यूल टैंक की कैपासिटी 10litre तक की 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ यह बाइक आने वाली हैं। वही Bajaj Caliber 125cc Top Speed की बात करे तो 112kilometre pr Hour तक की टॉप स्पीड की। वही Bajaj Caliber 125cc Bike Mileage आपको 50 से 55kmpl तक का माइलेज आपको इस बाइक मे देखने को मिलेगा।
Bajaj Caliber 125cc Price & Launch Date
वही बात करे Bajaj Caliber 125cc बाइक के प्राइज के बारे में तो दोस्तो बाइक का जो इस बाइक का प्राइज रखा जाएगा under 1 lakh इस बाइक का प्राइज रहने वाला हैं। वही बात करे Bajaj Caliber 125cc बाइक के लॉन्च डेट के बारे मे तो बाइक