ATM Card New Rule: बिना ये नियम जाने मत निकालना ATM से पैसे, पूरा अकाउंट हो जाएगा खाली
ATM Card New Rule: यदि आप भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर जानना बेहद जरूरी है। यदि बिना इस नये नियम को जाने आपने अपने एटीएम कार्ड का उपयोग पैसे निकालने के लिए किया, तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। फिर चाहें आप किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहें हों।
ATM कार्ड आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है,क्योंकि लाइन में लगकर घंटों बाद अपने ही पैसे निकालना किसे पसंद है। लेकिन साथ ही आपको इससे जुड़े सारें नियम पता होने चाहिए। आइये आपको ये जरूरी अपडटे के बारें में बतातें है।
Breaking News On ATM Card
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक यानि पीएनबी के साथ-साथ अन्य सभी बैंकों के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। यदि आपके बैंक खाते में पैसे नहीं हैं, और आप उससे फिर भी पैसे निकालते हैं तो आपका ट्रांंजेक्शन खाली चला जाता है और बैंक अब इसी के लिए चार्ज काट लेगा।
इस चार्ज के लिए आपसे 10 रूपये काटें जाएंगे जिसके साथ-साथ GST भी लगेगी, और ये सीधें आपके बैंक खाते से काट लिया जाएगा। ये एक बहुत ही बड़ा झटका दिया गया है बैंक एटीएम इस्तेमाल करने वालों को। साथ ही यदि आप विदेशी लेनदेन करते हैं तो आपको इसके लिए 20% का टैक्स देना होगा।
New Rules Of ATM Transaction
शिक्षा और चिकित्सा खर्च पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। आइये आपको हर बैंक के ट्रांजैक्शन शुल्क के बारे में बतातें है।
HDFC Bank: इसमें आपको 5 बार मुफ्त में पैसा निकालने की सुविधा मिलती है, इससे ज्यादा पर आपको 20 रूपये तथा 18 रूपये GST देना पड़ेगा।
SBI Bank: इसमें 3 ट्रांजेक्शन के बाद 20 रूपये और जीएसटी अलग से।
PNB Bank: इसमें भी 3 ट्रांजेक्शन फ्री है, जिसके बाद नॉन-मेट्रो शहरों में 20 रूपये का चार्ज लिया जाता है।
AXIS Bank: एटीएम से प्रत्येक महीने 5 वित्तीय लेनदेन मुफ्त है,तथा मेट्रों वाले शहरों में 3 लेनदेन मुफ्त है।
ICICI Bank: इसमें भी 5 लेनदेन हर महीने मुफ्त है।