NEWS, YOJANA

PM Matra Vandana Yojana : सरकार दे रहीं है महिलाओं को 6000 रूपये, देखें पूरी जानकारी

Pradhanmantri matra vandana yojna

PM Matra Vandana Scheme : भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सरकार में आने के बाद से बहुत सी योजनाएं आती रहती है। जिनमें बेरोजगार युवाओं के लिये तो कभी मजदूर संघ के लिए और कभी गर्भवती महिलाओं के लिए भी मोदी सरकार समय समय पर बहुत सी योजनाएं लाती रही है, उन्ही में से एक है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना। सरकार यह योजना गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लाया है।   जिसके तहत सरकार गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपये प्रदान करेगी। दरअसल यह योजना 1 जनवरी 2017 को शुरू की गई थी जिसे प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना का नाम दिया गया था। इस पोस्ट के माध्यम से आइये देखते हैं कि किन महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा और इसके तहत सरकार कितनी राशि महिलाओं को प्रदान करेगी तथा इसमें आवेदन कैसे करेंगे सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से समझाते है।

Pradhanmantri matra vandana yojna

Pradhanmantri matra vandana yojna

Benefits of PMMVY Scheme

इस योजना के तहत सरकार चार किश्तों में गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपये की राशि प्रदान करेगी।

पहली किस्त : पंजीकरण के दौरान गर्भावस्था के समय पहले 1000 रूपये मिलेंगे।

दूसरी किस्त : दूसरी राशि 2000 रूपये लाभार्थी को 6 महीने बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कराने के लिए मिलते है।

तीसरी किस्त : तीसरी राशि बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाने के बाद 2000 रूपये में दी जाती है।

चौथी किस्त : 1000 की अतिरिक्त राशि उन महिलाओं को दी जाती है जो अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में जन्म देती है।

Eligibility Criteria for PM Matra Vandana Scheme

  • इस योजना के लिए महिला की आयु कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए।
  • महिला के गर्भवस्था का समय 1 जनवरी 2017 के बाद की होना चाहिए।
  • जो महिलाएं किसी अन्य योजना के तहत लाभ प्राप्तकर्ता हैं या जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक उपक्रम में नियमित रोजगार में है उनकों इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Documents for PMMVY Scheme

PMMVY के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।

  1. माता – पिता का आधार कार्ड
  2. माता – पिता का पहचान पत्र
  3. बैंक खाता पासबुक
  4. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

Form Apply Offline and Online

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आपको इसमें आवेदन करने के लिए गर्भवती महिला को निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर तीन आवेदन पत्रों को भरना होगा। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ पहले जीवित बच्चे के जन्म के बाद ही मिलता है। आप PMMVY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसमें आवेदन कर सकते है।

 

 

 

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *