NEWS

Bank Diwali Offer : SBI, PNB, BOB जैसे बैंको की ओर से बंफर ऑफर, होम और कार लोन पर भारी छूट

Bank Diwali Offer

Bank Diwali Offer : नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले हैं बैंको की ओर से आए सानदार ऑफर के बारें में। आप सभी तो जानते हैं दीपावली जैसे शुभ त्योहारो पर सभी जगह ऑफरो की बंफर बौछार रहती हैं फिर वो चाहें बैक हो या ऑनलाइन प्लेटफार्म या फिर कोई नौकरी सब जगह दिवाली के लिए ऑफर दिया जाता हैं । तो दोस्तो अगर आपको भी बैंक के इस ऑफर के बारे में जानना हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए बिना किसी देरी आज के इस सानदार आर्टिकल की शुरूआत करते हैं।

Bank Diwali Offer

Bank Diwali Offer

SBI का दिवाली ऑफर

SBI Diwali Offer : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिवाली ऑफर पर लोगो को उनके सिबिल स्कोर के हिसाब से लोन के ब्याज पर ऊंची छूट देगा, ब्याज दर में ये छूट 0.65 प्रतिशत तक जा सकती हैं। उदाहरण के लिए जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 700 से 749 पॉइंट होगा, उन्हे फेस्टिव ऑफर में 9.35 प्रतिशत की बजाय 8.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा। इसी तरह 750 से 799 सिबिल स्कोर वालो को 9.15 प्रतिशत की जगह 8.6 प्रतिशत ब्याज पर लोन मिलेगा , अगर ग्राहक रीसेल या रेडी 2 मूव होम लेते हैं , तब उन्हे 0.2 प्रतिशत तक की एक्सट्रा छूट भी मिलेगी । भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से दिवाली ऑफर की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तक रख्खी गई हैं।

पंजाब नेशनल बैंक देगा सस्ता लोन 

PNB Diwali Offer : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहको के लिए यह ऐलान किया है कि वो इस दिवाली ऑफर पर ग्राहको को 8.7 प्रतिशत की ब्याज पर कार लोन देगा। और साथ ही साथ अपने ग्राहको को प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस से भी पूरी छूट मिलेगी ये भी ऐलान किया हैं। वहीं बैंक के होम लोन की ब्याज दरें 8.4 प्रतिशत तक होगी। होम लोन पर भी प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस से भी छूट मिलेगी ।

बैंक ऑप बड़ौदा दिवाली ऑफर 

Bank Of Baroda Offer : सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का फेस्टिवल ऑफर भी 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस बैंक ने “फीलिंग ऑफ फेस्टिवल विथ बीओबी” नाम दिया गया हैं । बैंक ऑफ बड़ौदा ने 8.4 प्रतिशत तक की ब्याज दर पर होम लोन और 8.7 प्रतिशत तक की दर पर कार लोन की पेशकश की हैं। वही प्रोसेसिंग फीस से भी छूट ग्राहको को इस दौरान मिलेगी।

तो दोस्तो ये थे बैंको की ओर से सानदार ऑफर्स आप भी इन ऑफरो का लाभ उठा सकते हैं अगर आप इनमे से किसी बैंक से जुड़े है तो। फिलहाल के लिए इतना ही दोस्तो आशा करती हूँ कि आप सभी को हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। तो अगर पसंद आया, अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो तक भी जरूर पहुँचाने का प्रयास करें ताकी उन्हे भी ऐसी अपडेट, ऑफरो के बारे मे पता चल सकें। अगर आपको इस लेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रश्न या कोई सूचना लेगी हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । हम आपकी जरूर मदद करेंगे। हमारी आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका ।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *