Royal Enfield Himalayan 450 : धासू इंजन के साथ आज लान्च होगी ये एडवेंचर बाइक, जल्द देखे इसका प्राइज

Royal Enfield Himalayan 450 : नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले हैं हिमालयन की रॉयल एनफील्ड 450 के बारे में जो कि आज 7 नवंबर मंगलवार को लॉन्च होने जा रही हैं। कंपनी ने इस बाइक को एडवांस फीचर्स से लैस तैयार किया हैं इसके बारे मे हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगें। तो दोस्तो अगर आपको भी इस एडवेचरस बाइक का इंतजार था तो आज आपका ये इंतजार खत्म होने जा रहा हैं तो चलिए ये नई बाइक रॉयल एनफील्ड 450 के बारे डिटेल से जान लेते हैं। दोस्तो अगर आपको बाइक की पूरी डिटेल चाहिए तो इस आर्टिकल को आप ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield Himalayan 450

 

Royal Enfield Himalayan 450 Launched

Royal Enfield 450 Launched : दोस्तो रॉयल एनफील्ड आधिकारिक तौर पर आज इटली का एक शहर में EICMA शो मे नई जेनरेशन के हिमालयन 450 को अनवील करेगी। कंपनी द्वारा इस बाइक पर काफी बदलाव किए गए हैं। दोस्तो अगर इस बाइक को 411 से Compare करेंगे तो इसकी Hight थोड़ी कम की गई हैं। दोस्तो अगर इस मोटर साइकिल कि साइड लुक कि बात करें तो बिल्कुन नई है हिमालयन 411 से कोई लेनादेना नही हैं इस बाइक का, साइलेन्सर भी नया देखने को मिलेगा, फ्यूल टैंक भी इस बाइक का बदला गया है नया लगाया गया हैं इस बाइक पर।

Royal Enfield 450 Features

Royal Enfield 450 Features : हालाकि Weight भी इस बाइक का कम हुआ हैं Approx 3 kg के आस-पास और ड्राइव weight लगभग 5 kg के आस-पास कम किया गया हैं। और जो सबसे बड़ा बदलाव आया है इस बाइक के अंदर वो आया हैं इसके इंजन पर इस नई हिमालयन बाइक का 450CC का इंजन हैं जो तकरीबन 40 एयम का टॉर कोर सिंगल स्लिनडर के अंदर Liquid कूल इंजन हैं। ये पहला रॉयल एनफील्ड का टॉर कोल्ड सिंगल स्लिनडर का इंजन हैं जो हिमालयन 450 के अंदर लॉन्च किया गया हैं।

और अगर आप इस बाइक के Engine को 411 से Compare करते हैं तो एक बड़ा evolution हुआ हैं यहाँ पर 65 % ज्यादा पीक पॉवर मिलने वाली हैं 450 के अंदर। 25 प्रतिशत ज्यादा आपको टॉर्क मिलने वाली हैं। और लगभग 25% के आस-पास इसकी इंजन स्पीड के अंदर इजाफा किया गया हैं। और इस हिमालयन की नई बाइक पर 4 नए वॉल भी लगाए गए हैं। साथ ही साथ इसके अंदर स्लीपर क्लच भी मिलने वाला हैं।  इस बाइक को अगर Front से देखा जाए तो भी आपको बहुत सारे Changes देखने को मिलेंगे जैसे कि लाइट्स और एलइडी, इनडीकेटर लाइट्स देखने को मिलने वाली हैं और साथ ही साथ इस बाइक की पीक आपको नई दिखाई देने वाली हैं। और फ्रांट जो स्सपेंसर हैं उसपर कवर लगाए गए हैं।

बात करे इस नई बाइक के ब्रेकिंग फीचर्स के बारे मे तो ब्रेकिंग के लिए इसमें सामने की करफ 320mm डिस्क और पीछे एक 270mm डिस्क कंट्रोल दिया है। साथ ही साथ अगर हिमालयन के रॉयल एन्फील्ड के Colour पर बात करे तो इसपर 5 कलर देखने को मिले हैं ।

Royal Enfield 450 Launched
Royal Enfield 450 Launched

Himalayan Royal Enfield 450 Price

Himalayan Royal Enfield 450 Price : दोस्तो अगर बात करें रॉयल एनफील्ड की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत 2,15,900 से 2,23,900 तक की हैं। दोस्तो आपके लिए इस दिवाली बहुत ही अच्छा मौका हैं आप चाहे इस दिवाली पर इसे अपने घर ला सकते हैं।

Conclusion 

तो दोस्तो आशा करती हूँ कि आप सभी को हमारा आज का ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप लोग को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी या प्रश्न पूँछना होगा तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी जरूर मदद करेंगे। आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।