Diwali Offer 2023 : इन 6 कारो पर डिस्काउंट की बंफर बौछार, 1.25 लाख तक भारी छूट उठा लो गाड़ी
Diwali Offer 2023 : नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करने वाले हैं दिवाली के बेस्ट ऑफर के बारे में, इस दिवाली धूम मचा देगी क्योकि इस दिवाली पर कई सारे कार कंपनियो ने गजब के ऑफर निकाले हैं , जैसे की मै आपको बता दूँ हुंडई कंपनी ने इस दिवाली अपने कई सारी कारो के मॉडल पर 2 लाख रुपये तक की छूट का मौका दे रही हैं इसी प्रकार और भी कारे हैं जिनपर लाखो की छूट दी जा रही हैं । तो अगर दोस्तों आप भी इस दिवाली कार लेने का सोच रहे हैं तो आपके पास बेस्ट मौका हैं इससे अधिक छूट आपको अब नही मिलेगी । तो दोस्तो कारो के ऑफर के बारे मे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े ।
Mahindra Diwali Offer
सबसे पहले मै आप इन 6 कारो के बारे मे जान लीजिए, इन 6 कारो पर डिस्काउंट की बौछार , 1.25 लाख तक भारी छूट-
Mahindra Bolero Neo : दोस्तो महीन्द्र बोलेरो नियो पर इस दिवाली ऑफर पर अधिकतम 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है । नियो के कुछ अलग-अलग मॉडल भी हैं जैसे नियो के एन4 पर 5,000 और नियो के एन5 पर 11,000 रुपये तक का कंपनी फायदा भी दे रही हैं । वही नियो कि एन10, एन10 (ओ) वैरिंएट 30,000 रुपये सस्ती मिल रही हैं।
Mahindra XUV300 : दोस्तो महिन्द्रा के एक्स यू वी 300 के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर 90,000 रुपये तक की तगड़ी छूट दी जा रही हैं। वैरिएंट के आधार पर यह छूट अलग-अलग भी हो सकती हैं ।
Mahindra Bolero : महिन्द्रा बोलेरो मतलब महिन्द्र की जो पुरानी बोलेरो है जो की Old Modal कहँलाती है उस पर आपको 70,000 रुपये तक सस्ते मे खरीदने का मौका मिल रहा हैं । बोलेरो के कुछ मॉडल जैसे B6 और B (0) वैरिएंट पर 20,000 रुपये की फ्री एक्ससेसरीज के साथ 15000 रुपये और 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा हैं ।
Mahindra XUV400 : महिन्द्रा एक्स यू वी 400 अगर आप घर लाते हैं तो आपको अधिकतम 1.25 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं । ESC वैरिएंट पर 50,000 रुपये का कंपनी कैश डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं ।
Maruti Suzuki Diwali Offer
Maruti Suzuki Alto k10 : दोस्तो अगर हम मारूती कंपनी के अल्टो के10 की बात करे तो जिसे अभी हाल ही मे लॉन्च किया गया हैं । इस कार मे आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनो मिल जाता हैं ,माइलेज के मामले नबंर एक पर है ये कार । दिवाली के ऑफर की बात करे तो इसमे आपको 30,000 तक की छूट मिल रही हैं कैश डिस्काउंट पर , बाकी अगर हम एक्सचेंज बोनस की बात तो 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा और 4,000 का कॉपरेट डिस्काउंट भी मिलेगा । तो अगर आप इस दिवाली कार लेने का सोच रहे हो तो आप के लिए मारूती सूजुकि का यह मॉडल बेस्ट रहेगा ।
Maruti Suzuki S-Presso : इस कार बजट काफी कम है, दोस्तो अगर इसमे ऑफर की बात करे तो इसमे आपको 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल जाएगा ,एक्सचेंज बोनस की बात करे तो 20,000 एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा , कापरेट बैनीफिट की बात करे तो 4,000 का बैनीफिट मिल जाएगा । तो मारूती के इस मॉडल मे आपको पूरा 54,000 का डिस्काउंट मे मिल जाएगा ।
तो दोस्तो यह थी कुछ बहतरीन मॉडल की कारे अगर आप भी इस दिवाली पर कार लेने का सोच रहे हो तो आपके यह सभी ऑप्शन बेस्ट रहेंगे । तो दोस्तो आशा करती हूँ की आपको हमारा यह आर्टीकल पसंद आया होगा , अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट कर सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे । हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका ।