Bank Holiday : नवंबर महीने मे 15 दिन-बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लीजिए जरूरी काम

Bank Holiday In November  : नमस्कार दोस्तो,आज हम बात करने वाले हैं बैंको से सम्बन्धित जानकारी के बारे में। आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, कुछ बैंको मे रिजनेल फेस्टिवल पर छुट्टीयां रहती हैं,छुट्टीयो की संख्या अलग-अलग राज्यों और बैंको मे अलग-अलग हो सकती है । दोस्तो इस नवंबर बैकों मे छुट्टीयों का मेला लगने वाला हैं जो कि आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊँगी। दोस्तो आप सभी तो जानते ही होंगे इस नवंबर मे दीपावली जैसे शुभ त्यौहार भी हैं साथ ही साथ और कई सारे बड़े फेस्टिबल हैं । तो चलिए बिना किसी भी देरी के जान लेते है इस नवंबर महीने कुल कितनी छुट्टीयां मिलने वाली हैं बैंको में । हमारे इस लेख ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें ।

November Bank Holiday
November Bank Holiday

Bank Holiday 

दोस्तो अगर आपको नवंबर महीने मे बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना हैं तो आप कलेंडर देख कर बैंक जाए नही तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं । और ऐसा इसलिए क्योकि देश भर मे त्योहारी सीजन चल रहा हैं जिन्हें देखते बैंको मे काम काज बन्द रहेंगा और तो और नवंबर की शुरूआत भी छुट्टी से हो रही हैं । खास बात यह हैं कि नवंबर साल का वो आखरी महीना है जिसमे सबसे ज्यादा छुट्टी बैंको पड़ रही हैं ।

नई दिल्ली :रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bank Of India ) के (Holiday Calander) हॉलीडे कलेन्डर के मुताबिक नवंबर महीने में 15 दिन बैंक बन्द रहेंगे । इन 15 दिनों मे 4 रविवार और 2 शनिवार सप्ताहिक छुट्टीयां भी शामिल हैं । नवंबर दो सप्ताहिक छुट्टीयां दो-दो दिन की हो रही हैं । इसी प्रकार से अलग-अलग राज्यों के चलते 9 दिन और बैंक बन्द रहेंगे । अब सवाल यह है कि किस दिन कौन सा त्यौहार पड़ रहा हैं किस दिन बैंक बन्द रहेंगे। तो यह मै आपको कुछ बिन्दुओं के माध्यम से बताऊँगी ।

November Holiday List 

दोस्तों सबसे पहले बात करते है त्यौहारी अवकाश की जिसके चलते 9 दिन बैंक बन्द रहेंगे।

1)  1 नवंबर को कन्नड़,करवा चौथ था जिसके चलते हैं बैंको में छुट्टीयां दी गई थी । हालाकि यह छुट्टीयां हिमांचल प्रदेश मणिपुर,कर्नाटक मे लागू हुई थी ।

2)  10 नवंबर को मेघालय मे वंगाला महोत्सव हैं जिसके चलते बैंको मे छुट्टीयां दी जाएंगी ।

3)  13 नवंबर गोवर्धन पूजा, लक्ष्मी पूजा रहेगी पूरे देश भर में जिसके चलते सभी बैंको मे छुट्टीयां दी जाएंगी।

4) 14 नवंबर को  दीपावली के शुभ अवसर पर तो आप जानते ही हैं की सभी बैंको मे अवकाश रहेगा ।

5) 15 नवंबर को देशभर मे भाई दूज मनाया जाएगा,जिसके चलते सभी बैंको मे छुट्टीयां दी जाएंगी ।

6) 20 नवंबर को छठ मनाया जाएगा हालाकि यह छुट्टी सिर्फ बिहार और झारखंड मे ही लागू होगी ।

7) 23 नवंबर को सेंग कुत्स नेम/इगास-बग्वाल पर मेघालय और उत्तराखंड मे छुत्तीयों का उत्सव मानाया जाएगा ।

8) 27 नवंबर को देशभर मे गुरू नानक जायंती एवं कार्तिक पूर्णीमा के चलते छुट्टीयां मनाई जाएंगी ।

9) 30 नवंबर को कर्नाटक मे कनकदास जयंती मनायी जाएगी ।

आप सभी को बता दे कि RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने पड़ने वाली छुट्टीयां का कलेंडर जारी करता हैं । जिसमे हर राज्य मे पड़ने वाले हर त्योहारो का जिक्र होता हैं । अब आगे बात कर लेते है सप्ताहिक अवकाश की तो नवंबर मे 4 दिन रविवार और 2 दिन शनिवार का सप्ताहिक अवकाश रहेगा । हालाकि इस दौरान बैंक के एटीएम और कियोस्क सर्विस चालू रहेगी यानी आप 24 घंटे एटीएमऔर कियोस्क सर्विस के जरिए रुपयो का लेन देन कर सकते हैं ।

तो दोस्तो यह था नवंबर महीने के छुट्टीयों का पूरा हिसाब किताब, तो दोस्तो तैयार हो जायें इस छुत्तीयों पर घूमने के लिए । आशआ करती हूँ की आप सभी को हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी । अगर आपको इस लेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी होगी तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं हम आपकी  जरूर मदद करेंगे । हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका ।