NEWS

Ghar Ghar KCC Abhiyan Yojna 2023 : किसानों के लिए आई बहुत ही बड़ी खुशखबरी,1.60 लाख तक का लोन लेना हुआ आसान।

kcc yojna

Ghar Ghar KCC Abhiyan Yojna : नमस्कार दोस्तो , आज हम बात करने वाले एक ऐसी योजना के बारे मे जो की हमारे किसान भाईयो के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा बनाई गई जी हाँ हम बात कर रहे हैं केसीसी अभियान के बारे मे जिससे 1.5 करोड़ किसानो को दिए जाएगे क्रेडिट कार्ड । तो अगर आप भी एक किसान है तो अर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही जरूरी हो सकता है । इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है कि आुप सभी ये जो घर घर
अभियान योजना चली हैं उसका लाभ कैसे उठा पाएगे और साथ ही साथ ये भी बताएगे की इस योजना की अंतिम तारीख क्या है ताकी आप भी इस योजना का पूरा लाभ उठा सके । इस पोस्ट के माध्यंम से आपको बहुत सारी चीजे पता चलने वाली है तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपुर्वक पढ़िएगा ।

kcc yojna

kcc yojna

KCC अभीयान योजना 2023 

केसीसी अभियान योजना 2023 : जैसे कि आप सभी को पता ही होगा कि किसानो की आय बढ़ाने के लिए तरह तरह योजनाए चलाई जाती है । उसी प्रकार से घर-घर केसीसी अभियान की भी योजना की शुरुआत हो चुकी है । सरकार द्वारा किसानो को सस्ते दरों पर लोन उपलब्ध कराने की सुविधा भी मुहैया कराई गई है जिसके लिए किसान को केसीासी अपडेट होना जरूरी है । एक और खुशखबरी आप सभी को देदूँ की जिन किसान भाईयो का अब तक केसीसी अपडेट नही
हुआ है उनके लिए सरकार ने अब एक औऱ कदम उठाया है जिसमे मिशन मोद के तहत कार्य शुरु किया जा चुका है । आप सभी को बता दे इस अभियान को केसीसी सैचुरेशन ड्राइव के नाम से जाना जा रहा है । इस योजना का पूरा मतलब यह है की अब कोई भी किसान केसीसी बनवाकर सस्ती दरों पर लोन ले सकता है ।

केसीसी कार्ड : दोस्तो अगर हम केसीसी कार्ड की बात करे तो , जैसा की मैने आपको पहले भी बताया की केंद्र सरकार द्वारा यह योजना शुरु की गई है जिसका नाम केसीसी योजना है ,जिसमे पात्र किसानो के लिए केसीसी कार्ड बनवाया जाता है । इस कार्ड का उपयोग करके किसान सस्ती दरो पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक लोन ले सकते है। लेकिन एक बात और ध्यान मे रखनी जरूरी है की किसानो को 4 प्रतिशत ब्याज की दर से लोन को चुकाना होगा । केसीसी पर किसानो को 1.60
केसीसी पर किसानो को 1.60 लाख तक का लोन मिल जाता है । एक सबसे अच्छी बात तो यह है की किसान अगर अपना लिया लोन समय पर चुकाते है तो उन्हे 3 फीसदी की सब्सिडी भी मिलती है ।

जाने KCC योजना की अंतिम तिथि

जाने कब से कब तक चलेगा यह अभियांन : दोस्तो आप सभी को बता दूँ की केसीसी अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर से शुरु करदी गई है जो की 31 दिसंबर तक इस योजना को चलाया जाएगा । आप सभी को बता दे की जो किसान भाई इस योजना से वंचित है उन सभी को इस अभियान के तहत किसानो के घर-घर जाकर केसीसी कार्ड पहुँचाया जाएगा । जिसकी मदद से किसानो कभी भी केसीसी कार्ड दिखा कर लोन ले सकते है । और एक बात
आप सभी को बता दे की इस अभियान के चलते सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाले किसानो को केसीसी कार्ड मुहैया कराया जाएगा ।

जाने कितने किसानो को मिलेगा इस योजना से लाभ : आप सभी को बता दूँ की घर-घर केसीसी अभियान 2023 के तहत देश के 1.5 करोड़ से भी अधिक किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा । वही हमारी श्रीमती निर्मला सीतारमण की तरफ से तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि पशुपालन और मछली पालन भी केसीसी कार्ड का लाभ उठा सकते है । तो आप पीछे ना रहे अगर आप तक हमारी जानकारी पहुँच रही है तो आप
इस जानकारी को अनदेखा ना करे जल्द से जल्द अपना केसीसी कार्ड बनवा कर लाभ उठाए ।

दोस्तो आज के इस आर्टिकल की मदद से इस योजना की पूरी जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी । तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है शेयर बटन की मदद से यह जानकारी अपने प्रीय दोस्तो तक जरूर पहुचाएँ । और अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न पूँचना हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। हम आपकी जरूर मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तो ।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *