Top Best Business Idea 2023 : इस दीपावली पर शुरू करे यह व्यवसाय, कम पूँजी लगाकर अधिक मुनाफे का देखे कमाल ।

Top Business Idea : नमस्कार दोस्तो,दोस्तो आपको तो पता ही होगा कि आज की तारीख मे कई सारे लोग अब बड़ी-बड़ी जॉब को छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का सोच रखते हैं । और कई लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होने अपनी प्राईवेट जॉब को छोड़कर अपना खुद का सफल बिजनेस तैयार कर चुके हैं । अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस के बारे मे सोच रहे हो और आपके पास आईडिया ना हो की इन दिनो मार्केट मे कौन सा बिजनेस चलेगा या फिर कौन सा बिजनेस भविष्य मे सफल होगा तो यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए हैं।

best deepawali idia
best deepawali idia

Top Business Idea 2023

आज हम बात करने वाले हैं  ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मे जो की दीपावली जैसे शुभ औसर पर ज्यादा चलते है । अगर आप इस समय कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो आपके लिए मेरे बताए हुए आईडियाज को जरूर एक बार देखना होगा क्युकि यह जो बिजनेस हम आपसे शेयर करने वाले है वो इन दिनो काफी ज्यादा पॉपुलर चल रहा हैं ।

दोस्तो बिजनेस आईडिया सोचते समय लोगो के मन मे 3 बाते आती हैं –

1) पहला तो ये कि मार्केट मे New Business Idea क्या हैं ।

2) दूसरा ये कि हमारे बिजनेस मे Investment कितना होगा ।

3) दोस्तो तीसरा जो है वो बहुत ही जरूरी हैं जो की सब के दिमाक मे आता ही आता होगा कि अपने बिजनेस को सफल कैसे बनाएंगे ।

तो अगर आप भी इन सभी बातो को सोच कर परेशान है तो आपको अब परेशान होने की आवश्यकता नही हैं क्योकि इस आर्टिकल मे मै दो ऐसे बिजनेस के बारे मे बात करने वाली हूँ जिस पर काफी कम इन्वेस्टमेन्ट होगा और प्रॉफिट कि अगर बात करे तो प्रॉफिट मे कोई कमी नही आएगी तो हमारे इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िएगा ।

Candle Making ( मोमबत्ती बनाना ) : देखिए दोस्तो कैन्डिल मेकिंक बिजनेस इन दिनो काफी ज्यादा डिमांड मे चल रहा हैं और खास कर किसी पार्टी, फंग्सन मे और भी ज्यादा चलने वाला बिजनेस मे से एक हैं । मोमबत्ती का व्यावसाय एक ऐसा व्यावसाय हैं जिसको शुरु करने में ज्यादा लागत की भी जरूरत नही पड़ती हैं और ये ऐसी चीज हैं की इसकी मांग भी कभी कम नही होती हैं । क्योकि आजकल लोग सादी पार्टी मे मोमबत्ती को सजावट के लिए ज्यादा इस्तमाल करते हैं और खास कर दीपावली जैसे शुभ औसर मे भी मोमबत्ती का इस्तमाल ज्यादतर देखने को मिलता हैं और आप सभी तो जानते ही होंगे की अगले महीने ही दीपावली का त्यौहार आने वाला हैं तो अगर आप कोई बिजनेस करने का सोच रहे हो तो आपके लिए मोमबत्ती का व्यवसाय एक सानदार व्यवसाय हो सकता हैं ।

How To Start Business 

Candle Making Business Planning : दोस्तो आप अपना मोमबत्ती का व्यवसाय को शुरु करने से पहले व्यवसाय के बारे मे अच्छे से जान ले और साथ ही साथ एक बार अपने वित्तिय योजना का प्रारूप तैयार करले जिससे आपको यह पता चल जाए कि आप अपने व्यवसाय को छोटा या बड़ा किस प्रकार से चला सकते हैं । जैसे अगर आपके पास पैसे कम रहेंगे तो आप अपने बिजनेस की शुरूआत छोटे से भी कर सकते हैं और अगर इन्वेस्टमेन्ट के लिए पैसे पर्याप्त तो आप एक अच्छा खासा बिजनेस तैयार कर सरके हैं ।

मोमबत्ती बनाने मे लगने वाला समान : दोस्तो मोमबत्ती बनाना इतना कठिन काम नही है कुछ चीजे इकठ्ठा करके आप मोमबत्ती बना सकते है । जो समग्री मोमबत्ती बनाने मे प्रयोग होने वाली हैं वो सभी समग्री विस्तार रूप से मैने नीचे आपको बताई हूँ । उन्ही सभी समग्री का उपयोग करके आप कैंडल तैयार कर सरके हैं और महँगे से महँगे दामो मे उसे बेच सकते हैं ।

1) पहले तो आपको पैराफिन मोम खरीदना पड़ेगा जिसका मूल्य हैं 115 रुपये ।

2) फिर आपको बर्तन या पॉट खरीदना होगा जिसका मूल्य हैं 250 रुपये के आस पास ।

3) कैस्टर तेल लेना होगा जिसका मूल्य हैं 310 रुपये ।

4) मोमबत्ती के धागे लेना होगा जो आपको मात्र 35 रुपये तक मे मिल जाएगा ।

5)मोमबत्ती के सजावट के लिए आपको कई प्रकार के रंग खरीदना होगा जो की आपको 85 रुपये तक मे मिल जाएंगे ।

6)आपको मोमबत्ती बनाते समय थर्मामीटर की भी जरूरत पड़ सकती हैं जो की आपको 160 रुपये तक के आसपास आराम से मिल जाएगा ।

7) आपको अपने मोमबत्ती को सुगंधित खुशबूदार बनाने के लिए सुगंधित सेंट खरीदना होगा जो आपको 250 रुपयये तक मे मिलेगा ।

8) और आखिरी जो की बाकी  समग्रियों के मुताबिक सबसे महँगा हैं जिसका नाम है ओवन जी हाँ दोस्तो इसका मूल्य है 5000 रुपये क्योकि ओवन का उपयोग मोमबत्ती बनाने मे ज्यादा आता हैं ।

Business Location : दोस्तो अगर हम मोमबत्ती व्यवसाय के लोकेशन मतलब सही जगह का चुनाव की बात करे तो आप इसे अपने घर के छोटे से कमरे से भी इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं । और अगर आपके पास पैसे है तो आप किराए पर एक छोटा सा रूम लेकर भी कर सकते हैं । लेकिन मोमबत्ती की शॉप खोलने से पहले ये बात जरूर ध्यान दे की आपके आस पास कौन सी शॉप हैं । अगर आपके आस पास केक कैफे की शॉप हैं तो आपका बिजनेस ज्यादा चलेगा। तो आपको अपनी मोमबत्ती की दुकान किसी केक की दुकान के नजदीक खोलना सही रहेगा ।

Candle Making Process : आप सभी को बता दे की मोमबत्ती की बनाने की प्रक्रिया क्या हैं । देखिए दोस्तो मोमबत्ती को अपने हाथो से बनाने के लिए मोम को गर्म करके 290 डिग्री तक पिघलाया जाता हैं । उसके बाद मोम को सांचे में डाल कर ठंडा होने पर इसमें ड्रिल मशीन या मोटे से सुई के माध्यम से धागे को लगाकर फिर उस पर गर्म मोम को डाल कर उसे बराबर कर दिया जाता हैं । इस प्रकार से आपकी मोमबत्ती तैयार हो जाती हैं फिर मोमबत्ती को पैक करके आप मार्केट मे बेच सकते हैं ।

Process Of Taking And Earning Money

Business Investment And Business Profit : दोस्तो अगर हम व्यवसाय की लागत पर बात करे तो अगर आप कम पूंजी लगाकर व्यवसाय शुरू करते है तो आपको 10 से 50 हजार तक का इन्वेस्टमेंट आएगा । वही दूसरी ओर अगर हम मुनाफे की बात करे तो आप प्रॉफिट अपने हिसाब से कमा सकते है यानी मोमबत्ती को बनाने मे जितना खर्चा आएगा है उसका दुगना दाम लगा कर आपको मोमबत्ती को बेचना चाहिए । इस तरह मे आप महीने का 70 से 80 हजार तक की कमाई आराम से कर सकते हैं ।

तो दोस्तो आशा करती हूँ कि आप सभी को हमारा यह व्यवसाय का विकल्प पसंद आया होगा। तो अगर आप कोई बिजनेस दीपावली से पहले  करने का सोच रहे हो तो आपके लिए यह विकल्प सही रहेगा । आप हमारे यह बिजनेस आईडिया को अपने खास दोस्तो से भी शेयर जरूर करिएगा । अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी प्रकार का प्रश्न पूछना होगा तो हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । हम आपकी जरूर मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तों।