Weather Report Today: यूपी के कई हिस्सों में कल आंधी-बारिश और तूफान, सावधान
Weather Report Today: उत्तर प्रदेश में जल्द ही मौसम करवटे लेने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग ने यूपी में बुधवार को तेज आंधी और बारिश के आसार जताए हैं। तापमान इस वक्त बहुत ज्यादा हो रहा है हर जगह का। सोमवार की बात करें तो उत्तर प्रदेश में झांसी प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई। सोमवार को झांसी का तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था। आइये मौसम से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देते है, पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Weather Report Today 2023
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को प्रदेश में कई जगहों में आंधी और बारिश के आसार जताए है। साथ ही ये भी बताया की कई जगहों पर चल रही तेज लू से भी राहत देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बुधवार को प्रदेश में कई जगहों में आंधी और बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यही स्थिति आने वाले 27 मई तक बनी रहेगी।
झांसी और आगरा में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ है जहां झांसी में तापमान 46.5 डिग्री दर्ज हुआ वहीं आगरा में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ये दोनों जिले लू की चपेट में रहें। वहीं बात करें प्रयागराज, कानपुर और कई पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान में कमी देखी गई थी, लेकिन जल्द ही मौसम बदलने वाला है।
Rain and Storm Coming in UP
मौसम विभाग ने ये चेतावनी दी है कि प्रदेश में जल्द ही मौसम बदलने वाला है। कई जिलों में आंधी और बारिश के साथ-साथ तूफान भी देखने को मिलेगा। 24 मई को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहें है जिससे मौसम में राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश के कई जिलो में भी बारिश और आंधी आने के पूरे आसार है। गर्मी की वजह से तापमान बहुत तेजी से ऊपर जा रहा है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में थोड़ी राहत मिलेगी।