Weather Alert in UP Today: अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान विपरजॉय दिखाएगा असर, तेज आंधी और तूफान

Weather Alert in UP Today: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। सोमवार को यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी और तूफान दिखाई देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चक्रवाती तूफान विपरजॉय के उत्तर प्रदेश से लगे हुए कई राज्यों में देखने को मिलने लगे है, उसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी सोमवार को कई जिलों में तेज आंधी और बारिश दस्तक देने वाली है।

Weather Alert in UP 2023
Weather Alert in UP 2023

ये एक तरह से राहत की खबर हो सकती है। तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप की वजह से लोग काफी परेशान है,जिसके बाद विपरजॉय के आसार दिखने से यूपी में बारिश और आंधी दस्तक देगी जो कि काफी राहत पहुंचाने वाली है। यूपी के कई जिलों में पहले से ही बादलों की आवाजाही के बाद से तापमान में कमी दर्ज की गई है।

Weather Alert in UP Today

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में मौसम का रुख बहुत तेजी से बदलने वाला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा दक्षिणी यूपी के कई जिलों में तापमान अचानक से कम होता दिख रहा है, जिसके बाद से वहां पर बारिश के पूरे आसार बनते दिख रहे हैं। वहीं पूर्वी यूपी की बात करें तो यहां मौसम अभी भी पहले जैसा ही गर्म रहेगा।

Rain Alert in These States in UP

विपरजॉय चक्रवात के कई राज्यो में गदर मचाने के बाद यूपी के कई जिलों जैसे की सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, ललितपुर के आस पास के इलाकें तथा इसके साथ ही गौंडा, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर के आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ गरजते बादल अपना दस्तक देगें। कुछ भी हो लेकिन इस चक्रवाती तूफान के बाद से यूपी के कई जिलों में तापमान और गर्मी से राहत मिलने वाली है।