Wattsapp Latest Features 2023: अब एक ही नंबर को चलाएं 4 अलग-अलग फोन में, यहां देखें कैसे – Full Information
Wattsapp Latest Features 2023: यदि आप भी Wattsapp उपयोगकर्ता हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। हाल ही में वाट्सएप में नया फीचर लॉन्च किया है जिसके माध्यम से अब वाट्सएप उपयोगकर्ता 4 अन्य स्मार्टफोन में अपने खातें को चला सकता है। यानि आपका एक खाता एक वाट्सएप के जरिए एक ही फोन में चलता था, लेकिन अब वाट्सएप के नये फीचर के हिसाब से एक ही वाट्सएप उपयोगकर्ता अपने उसी खातें को चार अन्य डिवाइसों में चला सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस नये फीचर का इस्तेमाल न सिर्फ अपने मोबाइल में बल्कि लैपटॉप, टैबलेट डिवाइसों में भी चला सकते हैं। बस आपको अपना वाट्सएप उसमें इंस्टॉल करना है और आपका वहीं वाट्सएप अन्य डिवाइसों में भी चलेगा। अब आपको ये भी चलिए बतातें है कि आप इस फीचर का फायदा कैसे उठा सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी दे रहें है पूरी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
How to Connect One Account in 4 Other Mobiles
आपको हम नीचे बताने जा रहें हैं कि इस वाट्सएप फीचर का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपना वाट्सएप अकाउंट अपडेट करना है।
- अब किसी दूसरे मोबाइल फोन में वाट्सएप को इंस्टॉल कर लें जिसमें आप वाट्सएप चलाना चाहते हैं।
- अब आपको एक विकल्प लिंक दू मौजूदा अकाउंट का मिलेगा जिसके जरिए आपको नये मोबाइल फोन में लॉग इन करना है।
- इसके बाद आपको एक क्यूआर कोड मिलेगा।
- इस कोड में आपको सेंटिंग्स में एक लिंक ए डिवाइस का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको पहले वाले वाट्सएप फोन से स्कैन करना है जो कि बिल्कुल वाट्सएप डॉट वेब को इस्तेमाल करने जैसा होगा।
Wattsapp Latest Features 2023
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि यदि आपका पहले वाला यानि प्राइमरी डिवाइस 14 दिनों तक एक्टिव रहता है तो आपके अन्य सभी डिवाइस स्वत: ही लॉगआउट हो जाएंगे। साथ ही साथ आपको ये भी बता दें कि सेकेंडरी डिवाइस यानि दूसरे फोन मे आपकी 1 साल की चैट हिस्ट्री भी एक्सेस की जा सकती है इस नये फीचर की वजह से।