VDO Re-Exam Cancelled 2023: दोबारा होगी 26,27 जून की परीक्षा, पकड़ें गये 100 से अधिक सॉल्वर

VDO Re-Exam 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आयोजित करवाई गई वीडीओं की दोबारा परीक्षा को रद्द करने की खबरें आ रही है,क्योंकि इस बार भी बोर्ड साफ-सुथरी परीक्षा नहीं करवा पा रहा है। आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी की तरफ से 26 जून को वीडीओं का दोबारा पेपर हो रहा है, जो कि 2018 में आई भर्ती को रद्द करने के बाद लिया जा रहा है लेकिन दोबारा से इस पेपर में 26 जून को करवाई गई परीक्षा में 99 सॉल्वर पकड़ें गये हैं।

VDO Re Exam Cancelled
VDO Re Exam Cancelled

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा जो कि 2018 में करवाई गई थी उसकी परीक्षा 26 जून और 27 जून जो बोर्ड की तरफ से करवाना सुनिश्चित किया गया था। पहली शिफ्ट और दूसरी शिफ्ट दोनों को मिलाकर के 99 सॉल्वर पकड़े गये हैं, और इसकों देखते हुए छात्रों ने दोबारा से परीक्षा को रद्द करवाने के लिए जोर दिया है।

VDO Re-Exam Cancelled 2023

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 1953 पदों के लिए हुई परीक्षा में जो सॉल्वर पकड़ें गये है उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है तथा उनके खिलाफ उचित कर्रवाई करके बाकियों का पता लगाया जा रहा है। परीक्षा की दो पालियों में कुल 7,13,586 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को दिया था। जिनमें से 2,54,302 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 4,59,284 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को छोड़ दिया।

परीक्षार्थियों का फेस रिकोग्निनाइजेशन इस बार आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस की मदद से किया जा रहा था, जिससे की जो सॉल्वर पकड़ें गये है वो बच नहीं सकें। 26 जून को पहली पारी में 12 सॉल्वर जबकि दूसरी पाली में 87 सॉल्वर पकड़ें गये है। सबसे ज्यादा गाजियाबाद और कानपुर से 14 सॉल्वर पकड़ें गये हैं। सॉल्वरों के पकडें जाने के बाद से ही परीक्षा को रद्द करने की मांग दोबारा से उठने लगी है।