UPSC Prelims Result 2023: प्री परीक्षा में 11.50लाख में से 14 हजार पास, देखें आगे क्या होगा
UPSC Prelims Result 2023: दोस्तों यूपीएसी 2023 के प्री का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यूपीएसी ने अपनी वेबसाइट पर प्री के रिजल्ट को घोषित किया है, तथा प्रीलिम्स पास छात्रों के रोल नंबर यूपीएसी की वेबसाइट पर लिस्ट के माध्यम से अपलोड कर दी गई है। 11.50 लाख उम्मीदवारों ने इस साल की यूपीएसी 2023 की प्री परीक्षा को दिया था जिसमें से 14,624 उम्मीदवारों को अगले चरण यानि कि मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है।
यूपीएसी की परीक्षा जो कि 28 मई को हुई थी, यूपीएसी ने हर साल की तरह इस साल भी ज्यादा इंतजार न करवातें हुए उम्मीदवारों के प्रीलिम्स के रिजल्ट को घोषित कर दिया है। प्रीलिम्स की परीक्षा में पास सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अब आइये आपको बतातें हैं कि आगे कि प्रक्रिया क्या होने वाली है।
UPSC Prelims Result 2023
यूपीएसी प्रीलिम्स का रिजल्ट कल जारी किया गया, यूपीएसी ने इसे अपनी वेबसाइट पर प्रीलिम्स में पास उम्मीदवारों की लिस्ट को अपलोड करते हुए किया। इस बार के यूपीएसी की परीक्षा को लेकर के कुछ छात्रों ने सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ( CAT ) के सामने अर्जी लगाई है कि इस बार के सीसैट के पेपर को JEE और CAT के बराबर करवाया गया था, जिसको लेकर के कुछ छात्रों ने मांग की है कि सीसैट के क्वाॉलिफाइंग कट-आफ 33% से घटाकर 23% किया जाए जिसको लेकर के अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएसी ने पिछले सात सालों में सबसे अधिक वैकेंसियां घोषित की है। IRS व IFS जैसी सेवाओं में ग्रुप ए और बी लेवल पर 1105 रिक्त पदों पर भर्तियां होगी।
What Will be Next in UPSC 2023?
जो छात्र प्रीलिम्स में क्वालिफाई हुए है अब वो मुख्य परीक्षा में बैठेंगे, जिसके लिए उन्हें मेन्स का फार्म भरना होगा जो कि 15 सितंबर 2023 को होगी। आइये आपको बता हैं कि आगे कि सारी प्रक्रिया कितने नबर की और कैसै-कैसे होती है।
UPSC Mains Exam
यूपीएसी में मेन्स परीक्षा 1750 नंबर की होती है जिसमें 9 पेपर होते हैं –
पेपर A – अनिवार्य भारतीय भाषा
पेपर B – अंग्रेजी ( क्वालिफाइंग )
अन्य पेपर – निबंध, सामान्य अध्ययन ( 4 पेपर ), वैकल्पिक पेपर ( 2 ) जिनके बाद स्कोर से रैंक बनती है।
What is the number of UPSC Interview ?
यूपीएसी मेन्स के बाद सबसे आखिरी में इंटरव्यू होता है जो कि 275 नंबर का होता है। इंटरव्यू में एनालिटिकल एबिलिटी, लैटरल और लॉजिकल थिंकिंग को जांचा-परखा जाता है। जो कि लगभग 30-35 मिनट का होता है।