Upcoming Grand Hindu Mandirs : आने वाले समय में भारत सरकार बनवाने वाली हैं ये बड़े मंदिर, पढ़े पूरी डिटेल

Upcoming Grand Hindu Mandirs : इस समय हमारे देश की भारतीय सरकार पूरे देश में नए मंदिर के निर्माण में लगी हुई हैं, ताकी भारतीय संस्कृति को आगे लाया जा सकें। आपको बता दे हमारे देश में भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में 2024 के जनवरी माह तक श्री राम जी का भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा, तो आज के इस लेख में हम आपको उन भव्य मंदिरो के बारे मे बताने जा रहे हैं जिनका सरकार जनवरी माह में अविष्कार करने वाली हैं। अपने हिन्दू संस्कृति को बढ़ाने के लिए कई बड़े भव्य मंदिर का अविष्कार सरकार द्वारा जनवरी माह में होने वाला हैं तो अगर आप भी इन बड़े मंदिरो के अविष्कार का इंतजार कर रहे है और जानना चाहते हैं कि किन-किन जगहो में ये भव्य मंदिर बन कर तैयार होने वाली हैं।

8 Upcoming Hindu Mandirs
8 Upcoming Hindu Mandirs

Upcoming Grand Hindu Mandirs

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद देश भर में कई और भी ऐसे मंदिर है जिनके बारे लोगो को अभी तक नही पता हैं जो कि आज हम इस लेख के माध्यम से आप तक उन मंदिरो के बारे में जानकारी पहुचाएंगे। आपको बता दे हमारे देश में ऐसे ही भव्य मंदिर इकोनॉमी में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं। तो चलिए इस लेख के माध्यम से Upcoming Grand Hindu Mandir के बारे में बात करते हैं।

हमारे देश के मुख्य प्रधानमंत्री द्वारा बड़े भव्य मंदिरो को तैयार करने का प्लान बनाया गया हैं, जिनके बारे नीचे हमने अपने लेख के माध्यम से जिक्र किया हैं।

Tirupati Bala Ji Mandir Replica (Jammu)

दोस्तो आप सभी ने कभी ना कभी तो सुना होगा तिरुपति बालाजी का भव्य मंदिर जो कि आंध्र प्रदेश में स्थित हैं जहा पर रोजाना हजारो लाखो में श्रध्दालु दूर-दूर से भगवान तिरुपति बाला जी का भव्य मंदिर का दर्शन करने के लिए आते हैं। उसी प्रकार से अब जम्मू में भी तिरुपति मंदिर बनने वाला हैं जिनके लिए लाखो श्रध्दालुओ को बेसबरी से इंतजार हैं। आपको बता दे जम्मू में ये तिरुपति भव्य मंदिर 62 Acre की जगह में बनने वाला हैं, और साथ ही इस भव्य मंदिर को बनवाने के लिए 33 करोड़ रुपये की लागत सरकार लगाने वाली हैं। यह भव्य मंदिर जम्मू कटरा और माता वैष्णो देवी के बीच के रूट बनने वाला हैं।

इन्हें भी पढ़ें – बीजेपी की जीत से लाडली बहनो की बल्लें-बल्लें, अब लाडली बहनो के खाते में हर महीने आएगी 3,000 की राशि

इन्हें भी पढ़ें- LPG, LIC से लेकर बैंक लोन तक 5 नए नियम, सीधे जेब पर पड़ेगा असर

Hindu Mandirs
Hindu Mandirs

Umiya Mata Mandir (Mehesana, Gujarat)

आपको बता दे आने वाले कुछ दिनो में गुजरात के मेहराना में उमिया माता भव्य मंदिर तैयार होगा। आपको बता दे यहां पर 74 हजार गज भूमि पर लगभग 15,00 करोड़ की लागत से ये मंदिर और साथ ही इनमे और भी कई अन्य भवनो का निर्माण किया जाएगा। वही बाक करें इस मंदिर के भवनो की तो यहां पर जो भवन बनाया जाएगा उसमें 12,00 से अधिक लकड़े और लड़कियों की रहने की व्यवस्था बनाई जाएगी।

Viraat Ramayan Mandir (Kesaria, Bihar)

दोस्तो विराट रामायन मंदिर का स्थान केसरिया नगर में हैं जो कि चंपारण के चकिया के निकट हैं। ये भव्य मंदिर 3 मंजिले की बनेगी और तो इस मंदिर में विश्व की सबसे बड़े शिवलिंग की संथापना होगी। इस मंदिर का कई श्रध्दालुओं को काफी सालो से इंतजार था जो अब पूरा होने वाला हैं।

आपको बता दे मीडिया रिपोर्ट के तहत यह पता चला है कि इस भव्य मंदिर का निर्माण साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इस विराट रामायण मंदिर के अंदर 22 और मंदिरो को बनवाया जाएगा।

आने वाले समय में बनने वाले अन्य बड़े मंदिर

आने वाले समय में और कौन-कौन से मंदिरो की स्थापना कराई जाने वाली हैं उसके लिए नीचे नाम दिए गए हैं –

  • किष्णा लीला थीम पार्क (बैंगलुरू, कर्नाटक)
  • महाकाल लोक (उज्जैन, मध्यप्रदेश)
  • ओम आश्रम (पाली, राजिस्थान)
  • श्री मंदिर हेरीटेज कॉमप्लेस (पूरी, ओडिशा)

ये चारो भव्य मंदिर आने समय में तैयार होने वाली हैं। जहाँ आपको दर्शन करने का मौका मिलेगा।

सारांश

आज के इस लेख में हमने Upcoming Grand Hindu Mandirs के बारे जानकारी दी हैं। आशा करती हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को पढ़ने के बाद एक कॉमेन्ट और शेयर जरूर करें। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।