UP Weather News Today: अगले दो दिन में बदलने वाला है यूपी का मौसम, आ रही तेज बारिश और तूफान
UP Weather News Today: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा है। यूपी में अगले दो दिनों में मौसम में और भी ज्यादा बदलाव होने जा रहा है। अगले दो दिनों में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी आने वाली है। जून महीने के शुरू होते ही मानसून का आगमन हो जाता है। ऐसे में बारिश और आंधी तो देखने को मिलेगी ही।
आपको बता दें कि लगातार बन रहें पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में मानसून वाली बारिश को थोड़ा टालने के आसार दिख रहे है, लेकिन मौसम विभाग का कुछ और ही कहना है मौसम को लेकर के। आइये आपको यूपी में होने वाले मौसम में बदलाव के बारे में विस्तार से बताते हैं।
UP Weather News Today 2023
मौसम विभाग के दावों के अनुसार जून में भी मई की तरह की पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसूनी बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि साथ ही ये भी कहा कि हल्की बारिश और आंधी आती रहेगी। अगले कुछ दिनों में कुछ जिलों में बारिश होने वाली है। साथ ही मौसम विभाग ने ये भी कहा कि 15 जून के बाद यूपी के हर जिले में लगभग पूरी तरह से मानसून आ जाएगा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगहों में मानसून थोड़ा सा लेट हो रहा है, जिसके कारण यूपी में भी इसके आसार दिख रहे है। तथा यहां भी पूरी तरह से मौसम में बदलाव 15 जून के बाद ही होने वाला है, ऐसा मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बताया गया है।