JOBS

UP PET Cut Off : युपी पीईटी का कटआँफ देखे 25 लाख युवाओ के लिए खुशखबरी

upsssc-pet-expected-cut-off

UP PET Cut Off : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ उसे आयोजित की गई पीईटी ( PET ) की परीक्षा के परिणाम का काफी समय से अभ्यर्थियों को इंतजार था। इसी इंतजार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने25 जनवरी 2023 को पीईटी (PET ) का परिणाम जारी करके खत्म किया। लगभग 2500000 युवाओ को इस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। पर अब अभ्यार्थी अपना परिणाम व स्कोरकार्ड उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आफिसियल वेवसाइट पर जाकर देख सकते है। आइये जानते हैं कि कितने स्कोर वालों का सेलेक्शन हुआ। और कितना स्कोर सुरक्षित है आपके लिए। कटआँफ के बारे में भी विस्तार से बात करते है।

upsssc-pet-expected-cut-off

upsssc-pet-expected-cut-off

UP PET Cut Off

पिछले साल आयोजित की गई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जो पीईटी (PET ) का परिणाम जारी किया गया था उसी के आधार पर हम आपको बताएंगे कि इस बार कटआँफ कितना जायेगा। आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए कटआफ  वह 55-58 के आसपास  रहेगा। तथा अनूसूचित जाति का कट-आफ  50 के आसपास वाले स्कोरधारकों को सुरक्षित करेगा। साथ ही साथ बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए पिछले वर्ष की तुलना में कट-आफ 62 के आसपास ही रहने वाला है। जल्दी ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आपके पीईटी स्कोर के हिसाब से भर्तियां जारी करेगा। पिछले वर्ष में जितना सुरक्षित स्कोर था इस वर्ष भी उतना ही स्कोर आपके लिए सेफ रहेगा। और उसी हिसाब से आपको मेंन्स यानि मुख्य परीक्षा के लिए चुना जायेगा।

UP PET Cut Off Details

पिछले वर्ष की बात करें तो अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के लिए 62.96 का कटआँफ रखा गया था। अनुसूचित जाति ( SC) का कटआँफ 61.80 था। वहीं अनुसूचित जनजाति (ST) का कटआँफ 44.71 था। एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए  व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए ( EWS) के लिए भी 62.96 ही कटआफ देखने को मिली थी। यानि सामान्य वर्ग, EWS व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कटआफ एक ही रखी गई थी। ऐसे ही कटआफ इस वर्ष भी जाने की उम्मीद है। स्कोर कार्ड देखकर आप लोग अपने अपने स्थान और परिणाम को आंक सकते हैं। क्योंकि जल्द ही इस वर्ष2023  के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बम्पर भर्तियों का विज्ञापन जारी करने वाला है। जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में कम कटआंफ पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए आपकों ऐसे ही पोस्ट के माध्यम से तुरन्त अवगत कराया जायेगा।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *