TODAY NEWS

UP News Today: VDO Re-Exam Result को लेकर के बड़ा फैसला, आयोग की तरफ से बयान

UP News Today

UP News Today: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  की तरफ से कुछ महीने पहले संपन्न करवाई गई यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के परिणाम को लेकर के बड़ा खुलासा सामने आया है। यूपीएसएसएससी की तरफ से आयोजित करवाई गई ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा जो कि 26 और 27 जून को आयोजित किया गया था, तब से इसके परिणाम को लेकर के दिन ब दिन अभ्यर्थियों की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है।

UP News Today

UP News Today

मिली खबरों के मुताबिक अभ्यर्थियों को अभी और भी ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि आयोग की तरफ से वीडियों की परीक्षा के परिणाम में खतरे की घंटी लटकती हुई दिख रही है। पिछली बार जब ये भर्ती पहली बार करवाई गई थी तो इसमें बड़ी मात्रा में धांधली के चलते हुए इस परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करना पड़ा था और इस बार भी एसटीएफ को काफी मात्रा में धांधली के पुख्ता सबूत मिले है।

UP News Today 2023

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आयोजित करवाई गई ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में बड़ी मात्रा में इस बार भी एसटीएफ को नकल और धांधली के सबूत मिले है, कई नकलचियों को पकड़ा भी गया है और कई संदिग्ध पाएं गये हैं जिसको लेकर के अभी रिजल्ट पर रोक लगी हुई है।

UPSSSC VDO RESULT 2023

इन सब चीजों के बावजूद भी आयोग ये मानने को तैयार नहीं है कि परीक्षा में धांधली हुई है और रिजल्ट पर रोक लगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी ग्राम विकास अधिकारी का परिणाम 20 से 25 अगस्त के बीच जारी करने की पूरी कोशिश आयोग की तरफ से की जा रही है। जैसे ही परीक्षा से जुड़ी कोई खबर आती है सबसेै पहले आपको इससे अवगत कराया जाता रहा है और आगे भी कराया जाता रहेगा।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *