UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की तैयारियां शुरू, जाने कब से होगी आयोजित पढ़े यहां पूरी डिटेल

UP Board Exam 2024 Date : नमस्कार दोस्तों, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की तैयारियां जोरो शोरो से शुरु हो गई हैं। इसके तहत बोर्ड के ओर से जल्द से परीक्षा केंद्रो की सूची जारी कर दी जाएगी। सभी शामिल परीक्षार्थी के लिए सलाह हैं की वो अपनी तैयारियां जारी रखें आप लोगो की परीक्षा तारीख कभी भी जारी की जा सकती हैं अगर आप भी UP Board Exam 2024 में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्रा हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारियो को पढ़ना बेहद जरूरी हैं। तो चलिए आज के इस लेख को शुरु करते हैं और जानते हैं UP Board Exam 2024 के बारे में।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024

UP Board Exam 2024 Date

UP Board Exam 2024 Date : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी जोरो पर हैं। आपके जानकारी के लिए मै आपको बता दूँ की यूपी बोर्ड के सचीव दिव्य कांत शुक्ल  नें 253 स्कूलों को परीक्षा केंद्र नही बनाए जाने को लेकर सभी जिलो के डीआईओएस को पत्र भेजा हैं। जिसका निर्देश 23 नवंबर को परीक्षा केंद्र ना बनाने पर दिया गया हैं।UP Board Exam 2024 Date

UP Board Exam 2024 (आवश्यक सूचना)

आपके जानकारी के लिए मै आपको बताना चाहती हूँ कि यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा केंद्रो की अंतिम सूची 10 दिसंबर तक जारी होगी, फिलहाल की बात करें तो यूपी द्वारा 7864 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं, जबकी 2023 की बोर्ड परीक्षा में 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें। पिछले साल के मुताबित इस साल 889 परीक्षा केंद्र कम हैं।UP Board Exam 2024 Date

आपको बता दूँ कि पिछले साल 432 स्कूलों को परीक्षा गड़बड़ी के कारण डिबार हुए थें। क्योकि 176 स्कूलो की मान्यता खत्म होने चलते परीक्षा केंद्र नही बनाए गए थें। आपको बता दे सबसे ज्यादा प्रयागराज के 36 स्कूलो को परीक्षा केंद्र ना बनाए जाने का निर्देश जारी किया गया हैं वही अलीगढ़ के 29, गाजीपुर के 22, वाराणसी के 16, लखनऊ के 29, आगर और गोरकपुर के 11-11 स्कूलों को परीक्षा केंद्र नही बनाए गए हैं। UP Board Exam 2024 Date

UP Board Exam 2024 (नकल सख्ती की वजह)

नकल की सख्ती को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी की संख्या घटी हैं। वर्ष 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ हैं। वही पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थी का पंजिकरण हुआ था। तो पिछली बार के मुताबिक इस साल 3 लाख के लगभग परिक्षार्थियों कम शामिल हुए हैं। UP Board Exam 2024 Date

आप सभी परीक्षार्थियों के लिए सलाह हैं कि आप जोरो सोरो से अपनी तैयारी में लगे रहे कभी भी योपी बोर्ड परीक्षा केंद्रो से सूची जारी की जा सकती हैं उम्मीद यही जताई जा रही हैं कि फरवरी माह में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। तो आप सभी विद्यार्थी जो Board Exam 2024 में शामिल होने वाले हैं वो अपने पढ़ाई में बिल्कुन कमी ना करें।UP Board Exam 2024 Date

Disclaimer

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में UP Board Exam 2024 Date से संबंधित पूरी जानकारी दी गई हैं। आशा करती हूँ कि आपको  हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी होगी तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से अपने समस्याओं का हल पा सकते हैं। इस लेख को अपने यार दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकी उन्हे भी UP Board Exam 2024 Date संबंधित सूचना प्राप्त हो सकें। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।