TVS Sport : Splendor खरीदने के चक्कर में मिस हो जाएगी TVS Sport, कीमत देगी 440 वोल्ट का झटका
TVS Sport : नमस्कार दोस्तो, वैसे तो आपको टू-व्हीलर मार्केट मे बहुत सी बजट मे बाइक देखने को मिल जाएंगी लेकिन अगर आपको कम कीमत मे स्पोर्ट्स बाइक वाला मजा चाहिए तो आपके लिए एक बाइक हैं जिस बाइक का नाम हैं TVS Sport वही आपको बता दे TVS कंपनी की एक बजट सेगमेंट कम्प्युटर बाइक हैं। लेकिन इस बाइक का लुक एकदम स्पोर्ट्स बाइक की तरह हैं जो कि लोगो को काफी पसंद आती हैं तो अगर आपको भी ऐसी एक स्पोर्टी बाइक खरीदनी है तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए हैं। तो चलिए आज के इस शानदार आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
TVS Sport Features
वही बात करे TVS Sport बाइक के फीचर्स के बारे मे तो इसमे आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक मे आपको एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 109.7cc का इंजन देखने को मिलता हैं Quikr वेबसाइट पर 2018 मॉडल टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sports) बाइक की बिक्री हो रही हैं यह बाइक अच्छी कंडीशन मे हैं और 61,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई हैं। वही दिल्ली मे मौजूद इस बाइक को आप 28,000 रुपये मे अपने घर ले जा सकते हैं।
- इसे भी पढ़ें – TVS Apache RTR 310 : TVS कंपनी ने हिला डाला मार्केट, मात्र इतने दामो मे लॉन्च की धांसू बाइक
- इसे भी पढ़ें – Top 3 Cheapest Bike In India : ये है देश की टॉप 3 सबसे सस्ती बाइक्स, मात्र 49 हजार रुपये मे
TVS Sport Engine
वही बात करे TVS Sport बाइक के इंजन सिस्टम के बारे मे तो इस बाइक मे आपको 109.7सीसी एयर कूल्ड पावर इंजन देखने को मिलेगा। जिसकी 7350RPM पर 8.29ps का अधिक्तम पावर और 4500 Rpm पर 8.7NM का टॉर्क जनरेट करती हैं।
TVS Sport Price
वही बात करे TVS Sport बाइक के प्राइज के बारे मे तो इस बाइक को कंपनी ने 59,431 रुपये से लेकर 70,773 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया हैं लेकिन पुरानी टू-व्हीलर की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर इस बाइक के पुराने मॉडल को काफी कम कीमत यानी आधे कीमत मे शानदार ऑफर दे रही हैं। जैसे कि मै आपको बताऊ TVS Sport बाइक के पुराने मॉडल को काफी अच्छी कंडीशन मे अपना बनाया जा सकता हैं 2014 मॉडल इस बाइक को इसके ओनर ने अबतक 25,000 किलोमीटर तक चलाया हैं वही इसे 43,000 रुपये मे इस बाइक की कीमत लगाई हैं।
- इसे भी पढ़ें – TVS Raider 125 : TVS कंपनी मात्र 77 हजार मे दे रही ये गाड़ी, Pulsar को पीछे छोड़ा दमदार माइलेज
- इसे भी पढ़ें – Pulsar N160 Vs Pulsar N150 : जाने कौन सी बाइक हैं सबसे बेस्ट Pulsar N160 या Pulsar N150
Disclaimer
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हमने TVS Sport बाइक के बारे मे पूरी डिटेल जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी हैं। हमारी SarkariHelp.in के वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming New Bike, Upcoming Carसे संबंधित जानकारी दी जाती हैं तो आप हमारी ऐसी सभी सूचनाओ को अपने दोस्तो और शोसल मीडीया के साथ जरूर शेयर करें।