TVS Apache RTR 200 : जबरदस्त बाइक फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन, जाने कीमत समेत डिटेल

TVS Apache RTR 200 Upcoming Modal : नमस्कार दोस्तों, TVS कंपनी का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जी हाँ जानी मानी कंपनी मे से एक हैं TVS जिसने अभी तक जोरदार जबरदस्त बाइक्स को लॉन्च किया हैं। तो दोस्तो अब कंपनी अपनी TVS Apache RTR 200 को इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे रिलॉन्च कर रही हैं। जिसमे काफी सारे न्यू अपडेट कंपनी ने किया हैं, साथ ही साथ इस बाइक में आपको कई नए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, पावरफुल इंजन के साथ न्यू डिजाइन के स्टीकर भी आपको देखने को मिल जाता हैं। तो दोस्तो काफी सारे Changes होने वाले हैं इस बाइक में चलिए एक-एक करके उन सभी Changes के बारे मे बारीकी से जान लेते हैं।

TVS apache RTR 200
TVS apache RTR 200

TVS Apache RTR 200 Features

TVS कंपनी अपनी TVS Apache RTR 200 में फ्रंट मे सबसे बड़ा चेंजेस कर रही हैं जी हाँ TVS Apache RTR 200 बाइक के फ्रंट मे LED Headlight का सेटएप देखने को मिलता हैं जो की बहुत ही शानदार लाइट कंपनी इस बार प्रोवाइड कराने वाली हैं। वही बाइक के इंडिगेटर को Change करके LED इंडिगेटर का सेटएप देखने को मिलता हैं। बाइक के रेयर मे LED Headlight का सेटएप भी देखने को मिल जाता हैं। इसके अलावा कंपनी इस बाइक मे मीटर कंसोल को Change करके TFT Display वाला Colorful मीटर कंसोल दे रही हैं। जो कि Latest Technology का होने वाला हैं।

Apache RTR 200 Suspension & Braking System

साथ ही इस बाइक के फ्रंट मे USD Fork Suspension का सेटएप प्रोवाइड कराने वाली हैं। और साथ ही TVS Apache RTR 200 बाइक के रेयर मे मोनोशॉक सस्पेन्शन का सेटएप देखने के लिए मिलता हैं। बात करे TVS Apache RTR 200 बाइक के ब्रेकिंक सिस्टम के बारे मे तो बाइक मे Dual डिस्ब्रेक के साथ डुएल चैनल ABS का फीचर्स आपको देखने को मिल जाता हैं। इसके अलावा कंपनी इसमे और भी कई अपडेट कर रही हैं जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन जैसे काफी सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स बाइक मे आपको देखने के लिए मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – Yamaha 110cc : प्राइज देख उड़ जाएंगे होश, धांसू फीचर्स के साथ मच गयी लूट

TVS Apache RTR 200 Bike Design

TVS Apache RTR 200 बाइक मे आपको नया पैनल डिजाइन देखने के लिए मिलेगा जो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा Aggressive होने वाला हैं और बाइक को काफी अच्छा लुक प्रोवाइड कराने वाला हैं। इसके अलावा बाइक के Seat मे Changes देखने को मिलेगी।

TVS Apache RTR 200 Price & Launch Date  

वही बात करे अगर TVS Apache RTR 200 बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक का जो प्राइज हैं उसमे ज्यादा कुछ Changes तो नही किया हैं बस 3 से 4 हजार का अंतर ही किया गया हैं। बात करे TVS Apache RTR 200 बाइक के लॉन्च डेट के बारे मे तो यह बाइक इंडिया मे बहुत ही जल्द लॉन्च हो जाएगी। तो दोस्तो आप लोग को यह बाइक कैसी लगी हमे कॉमेन्ट बॉक्स मे अपना ओपिनियन जरूर बताए।

इसे भी पढ़ें – Bajaj का ललन टॉप बाइक New अपडेट वर्जन को लॉन्च की, मात्र इतनी कम कीमत में धांसू बाइक