NEWS

Top 3 Cheapest Bike In India : ये है देश की टॉप 3 सबसे सस्ती बाइक्स, मात्र 49 हजार रुपये मे

top 3 cheapest bikes in India

Top 3 Cheapest Bike In India : नमस्कार दोस्तो, भारतीय बाजार मे कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती हैं। कम कीमत के साथ ही साथ बेहतर माइलेज और खास उपयोगिता के चलते इस सेग्मेंट की बाइक्स  को लोग ज्यादा पसंद करते हैं वही अगर आप इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे सबसे सस्ती बाइक की खोज करते हैं तो आपके लिए यह लेख काफी शानदार रहने वाला हैं। वही दोस्तो अगर आप भी ऐसी बाइक्स की खोज कर रहे हैं और अपनी बजट बाइक की खोज मे लगे हैं जिसमे अच्छा माइलेज के साथ ही साथ धांसू लुक भी हो तो आप हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

top 3 cheapest bikes in India

top 3 cheapest bikes in India

Hero HF 100cc

hf-deluxe-bike

hf-deluxe-bike

वही अगर भारत मे पहले सबसे सस्ती बाइक के बारे मे बात करे तो उस बाइक का नाम है Hero HF 100 जी हाँ अगर आप सस्ती बाइक की खोज करते हैं तो आपको यह बाइक काफी कम मे देखने को मिल जाएगी। वही बात करे इस बाइक के इंजन के बारे मे इस बाइक मे 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता हैं ये इंजन 8.36ps की पावर 8.05nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं। इस बाइक मे कंपनी ने 9.1 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया हैं। वही दोस्तो HERO HF 100cc बाइक की कीमत 49,400 रुपये(Ex. Showroom Price) रहने वाली हैं। वही इसके माइलेज की बात करे तो इसमे 70 से 75kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा।Ex. Showroom Price – 49,400Rs

Bajaj CT 100cc

Bajaj ct100

Bajaj ct100

वही भारत मे सबसे सस्ती बाइक के अंदर बजाज कंपनी की बाइक भी आती है जिसका नाम हैं Bajaj CT 100 इस बाइक को कंपनी ने नए BS6 मानक वाले 102cc की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया हैं। वही बात करे इस बाइक के पावर के बारे मे तो इसमे आपको 7.5bhp की पावर जो कि 8.34nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं। साथ ही साथ दोस्तो इस बाइक का माइलेज भी काफी शानदार रहने वाला हैं इसमे आपको 70 से 75kmpl तक का माइलेज देखने को मिलने वाला हैं। इस बाइक मे बजाज कंपनी ने 1,498 रुपये तक का इजाफा किया हैं जिसके बाद इसकी कीमत 49,152 रुपये तक हो गई हैं। Ex. Showroom Price – 49,152Rs

Bajaj Platina 100cc

bajaj-platina-100-

bajaj-platina-100-

वही तीसरी सबसे सस्ती बाइक के बारे मे बात करे तो Bajaj Platina 100cc बाइक आपको आपके बजट मे देखने को मिल जाएगी इस बाइक की कीमत भारतीय मार्केट मे काफी कम दामो मे हैं वही इस बाइक के इंजन के बारे मे बात करे तो आपको इसमे 102cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर देखने को मिल जाता हैं। वही इसमे 7.9ps की पावर जो कि 8.3nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं। हालांकि कंपनी ने इस बाइक के कीमतो मे बढ़ोत्री की हैं। वही इस बाइक के फीचर्स के बारे मे बात करे तो इस बाइक मे LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और लंबी सीट के साथ टैंक पैड दिया हैं इसके अलावा इसमे सेमी डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल भी देखने को मिलता हैं। साथ ही साथ इसमे आपको 80kmpl तक का माइले देखने को मिल जाएगा। Ex Showroom Price – 52,915 to 54,669Rs

Disclaimer 

दोस्तो आज के आर्टिकल हमने Top 3 Cheapest Bike In India के बारे मे पूरी डिटेल जानकारी दी है जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी। हमारी SarkariHelp.in के वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming New Bike, Upcoming Carसे संबंधित जानकारी दी जाती हैं तो आप हमारी ऐसी सभी सूचनाओ को अपने दोस्तो और शोसल मीडीया के साथ जरूर शेयर करें।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *