NEWS

टमाटर के दामों मे एक बार फिर से उछाल ,35 शहरो मे टमाटर के दाम 200 के पार पहुँचे । जाने कब मिलेगी राहत सब्जियों के दामों मे ।

Today Breaking News : नमस्कार दोस्तो,आज हम आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी खबर ले कर आई हूँ । आम आदमियों को यह जानकारी देना बहुत ही जरूरी हैं आज मै आप सभी को सब्जियों के बढ़ते दामो के बारे मे बताऊँगी जो की देश के 35 शहरो मे टमाटर के दाम 200 के पार पहुँच चुके है ,आखिर दुबारा क्यों बढ़ रही है कीमतें कब मिलेंगी इस महँगाई से राहत यह सब की जानकारी मै आप इस लेख के माध्यम से बताऊँगी । और कई खबरो के साथ मै आपको बताऊँगी जैसे की मै आपको बता दूँ की चंद्रयान-3 से भी कई नई अपडेट निकल कर सामने आ रही है जो मै आप सभी को इस लेख के माध्यम से बताने जा रही हूँ । तो आप सभी से निवेदन है की आप हमारे दिए गए लेख को पूरा पढ़े और जाने क्या है देश भर की खबरें ।

वित्त मंत्रालय द्वारा सब्जियों के मामले मे आई नई अपडेट: दोस्तो आपको बता दे की हमारे देश के 35 शहरो मे टमाटर के दाम 200 के पार जा चुका है दुबारा कीमते बढ़ने लगी है ।आम आदमी यह बढ़ रही सब्जियों के दामो से परेशान हो चुके है । मै आपको बता दूँ की वित्त मंत्रालय द्वारा यह कहा गया है की जब तक नई उपज नही आ जाती तब तक आपको टमाटर के दामो से राहत नही मिलेंगी ,20621 लाख टन हुआ उत्पादन ,बताया जा रहा है की सितंबर से टमाटर के दामो के मूल्यों मे कमी देखने को मिलेंगी ।

टमाटर के बाद अब प्याज की बारी: आप सभी को बता दि की टमाटर के बाद अब आम लोगो को रुलाएगा प्याज। तेजी से प्याज की कीमत मे बढ़ोत्तरी हो रही हैं । आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक ,सितंबर की शुरुआत मे प्याज की आवक कम हो जाएगी इसके चलते प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलो तक पहुँच सकती है क्रिसिल रिपोर्ट मे यह कहाँ गया है । आप को एक बड़ा झटका देते हुए यह बता दूँ की आप और हम टमाटर के दाम मे उलझे रह जाएगे वही दूसरी ओर दाल-आटा भी हो गए महँगे ,सरकार ने संसद को दी जानकारी । आपको बता दे की चावल,दाल,आटा,तेल सबकी कीमत मे तेजी आई बड़ोत्तरी । दाल की कीमत मे 28प्रतिशत तक बढ़ाया गया है ,आटा 8 फीसदी तक महंगा हो गया है तेजी से बढ़ रहे दामो से देश भर की जनता हो रही परेशान जाने आगे क्या होगा ऐसी महँगाई रुकेंगी यह नही समय-समय की जानकारी मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊँगी ।

चंद्रयान-3 नई अपडेट : चंद्रयान-3 ने लगभग दो-तिहाई दूरी तय कर चुकी है जी हाँ आप को बता दे की 5 अगस्त यानी की आज शाम को करीब 7 बजे चंद्रमा की कक्षा मे यानी (Moon Orbit) प्रवेश करेगा,और 23 अगस्त को लैडिंग करेंगा। यह बहुत ही बड़ी खबर आई है चंद्रयान-3 की ओर से जो मै आप सभी को इस लेख मे बताई हूँ आप ध्यान पूर्वक पढ़े और जाने पूरी जानकारी ।

लोगसभा-विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्र घटाई गई : दोस्तो एक बहुत ही बड़ी खबरो मे एक खबर यह भी आई है की लोकसभा- विधानसभा चुनाव मे लड़ने की उम्र घट सकती है जी हाँ आपको बता दे की संसदीय समिति का सुझाव 25साल से घटाकर 18 साल की जाए देखते है यह सुझाव पर आगे क्या फैसला आता है । कोई भी नया फैसला आने पर हम आपको जल्द ही इस पोस्ट के माध्यम से बताएगे ।

तो दोस्तो आशा करती हूँ की आप सभी को मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी होगी तो हमारे Comment Box के माध्यम से Comment करके सूचना प्राप्त कर सकते है । हम आपकी जरूर मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तो ।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *