Today Breaking News ! आज 02 अगस्त 2023 के मुख्य समाचार बड़ी खबरें, PM Modi, UP, Bihar, Delhi, SBI
Today Breaking News : नमस्कार दोस्तो आज नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई सारे नियमो मे बदलाव होने जा रहे है जी हाँ मै आप सभी को बता देना चाहँती हूँ की आज है 2 अगस्त और सरकार द्वारा 2 अगस्त से कई सारे जरूरी नियमो मे बदलाव होने जा रहे जिनका सीधा असर आप की जेब पर पड़ने वाला है । भारत देश मे आज 2 अगस्त से 10 बड़े बदलाव होने जा रहे । यह जो बदलाव होने जा रहे इससे देश भर के आम आदमियों के जेब पर पड़ेगा भारी असर । आपको बता दे की LPG गैस सिलेंडर से लेकर, ITR पर जुर्माना ,स्पेशल FD,आज से होगे कई अहम बदलाव। वैसे मै बता दूँ की LPG सिलेंडर के रेट 1 अगस्त को होंगे अपटेड,इय बार सस्ता होगा यह मंहगा इसपर हम आपको आगे इस पोस्ट के माध्यम से बताऊँगी ।
Today Breaking News
LPG Cylinder : दोस्तो मै आपको तो पता ही होगा की महँगाई कितनी तेजी से भाग रही है वही बात कर ले गैस सिलेंडर की तो ,पिछले तीन सालो मे दोगुनी हो गई गैस सिलेंडर की कीमतें,1,100 रुपये तक पहुंच गए है दाम। और आगे सरकार का प्लान है की लोगसभा मे आएगा कस्टम टैरिफ एक्ट मे बदलाव का प्रस्ताव जी हाँ मै आपको बता दूँ की वित्त मंत्रालय ने LPG पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का नोटिफिकेशन भी जारी किया था । देश भर मे महँगाई के चलते आम आदमी हो रहे काफी ज्यादा परेशान सब्जी से लेकर गैस सिलेंडर तक के दामो मे महँगाई ही महँगाई इस तरह मे क्या असर पढ़ेगा आने वाले कुछ ही दिनो में । चलिए आगे और भी खबरो के बारे मे बताऊँगी जिससे आपको और भी बड़ा झटका लग सकता है ।
Natural Gas Price : एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है आप सभी को जी हाँ आपको बता दे की 2 अगस्त से सरकार ने घरेलू Natural Gas के दाम भी बढ़ा दिए है ,गाड़ी चलाना और खाना बनाना हुआ महँगा । आपको बता दे की नए अपडेट के हिसाब से नेचुरल गैस के रेट रु7.85/mBtu तय किया है । पिछले महीने की बात करे तो जुलाई के Natural Gas के रेट 7.48/mBtu से बढ़ाकर रु7.85/mBtu कर दिया गया है ।
Today Big News
Chandhyaan-3 New Update : एक दूसरी खबर निकल कर सामने आ रही है जो की चंद्रयान-3 से जुड़ी है । मै आपको बता दूँ की आज चांद की तरफ निकलेगा चंद्रयान-3, 236 किलो. दूर इंजन कुछ देर के लिए चालू होगा ,स्पीड 40,270kmph से ज्यादा हो जाएगी । आपको बता दे की 5 अगस्त को ये चंद्रयान-3 चंद्रमा की आर्बिट में पहुँचेगा और 23 अगस्त को चंद्रमा पर लैंड करेगा । इसकी जानकारी मै आपको अपने पोस्ट के माध्यम से बताती रहूँगी तो हमारे लेख को पूरा पढ़े ।
दोस्तो आगे मै आपको अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताना चाहूँगी अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत 5 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कोर सेक्टर ग्रोथ। जून का आकड़ा आ रहा की 8 प्रमुख उद्योगों की वृध्दि दर 8.2 फीसदी रही । पिछसे 5 महीनो मे सबसे ज्यादा देखने को मिली है जो की भारत की इकोनोमिक के लिए अच्छी बात है ।
खत्म हो गई डेडलाइन की अंतिम तारीख : दोस्तो साथ ही साथ मै आपको बता दूँ की अब खत्म हो चुकी है डेडलाइन ,अब ITR फाइल करने के लिए देना पडे़गा 5000 रुपये मतलब की आपको बता दे की पेनेलटी के तौर पर देना पड़ेगा जुर्माना ।
आशा करती हूँ की दोस्तो की आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी मे कुछ पूछना होगा तो आप हमारे Comment Box के माध्यम से Comment करके सूचना प्राप्त कर सकते हैं । हम आपकी जरूर मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तो ।