Suzuki 110cc Bike : दमदार फीचर्स के साथ तांडव कर रही Suzuki की 110cc बाइक
Suzuki 110cc Bike : नमस्कार दोस्तो, Suzuki कंपनी अब अपनी एक नई 110cc सेगमेंट की बाइक को लॉन्च करने वाली है। जिसके बारे में आज की इस आर्टिकल पर मैं आप लोगों को बताने वाली हूँ । अब यहां पर दोस्तों जैसा कि हम सभी को बता हैं कि सुजुकी कंपनी के पास अभी फिलहाल दोस्तों 110 सीसी सेगमेंट में एक भी बाइक नहीं है। तो उसी चीज को दोस्तों सुजुकी कंपनी ध्यान में रखते हुए अब अपनी एक नई 110cc की मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। ताकि दोस्तों जो 110cc की सेगमेंट की बाइक आ रही है उनको यह बाइक कड़ी टक्कर दे पाए। आज के इस आर्टिकल मे Suzuki 110cc बाइक के बारे में कंप्लीट डिटेल से जानकारी देने वाली हूं। कि बाइक को दोस्तों कब तक हमारे इंडियन टू व्हीलर मार्केट पर लॉन्च कर दिया जाएगा लॉन्च किया जाएगा प्राइसिंग क्या कुछ रहेगी साथ ही साथ दोस्तों क्या फीचर्स मिलेंगे। उन सभी चीजों के बारे में आज किस आर्टिकल पर हम लोग बात करने वाले हैं।
Suzuki 110cc Bike Features
तो चलिए दोस्तों हम लोग इस आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं दोस्तों 110cc सेगमेंट की जितनी भी बाइक मे आपको जो कुछ फीचर्स देखने को मिलता हैं वैसे ही इस बाइक मे देखने को मिलने वाला हैं जैसे दोस्तों आप लोग को इस बाइक पर जो है कंप्लीट हेलोजन लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा। दोस्तों एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलेगा जिस पर दोस्तों आप लोग को नॉर्मल सभी बेसिक इनफार्मेशन देखने को मिल जाएंगे। साथ ही साथ दोस्तों आप लोगो को यूएसबी चार्जिंग फोन दिया जाएगा जिससे दोस्तों आप लोग अपने फोन तो चार्ज कर ही पाएंगे साथ ही साथ सीबीएस यानी कि कांबी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जो है डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – Bajaj Platina पर मिल रही भारी छूट, ऐसा मौक़ा बार-बार नही आज ही करे जल्द खरीदारी
इसे भी पढे़ – Honda की ये धांसू बाइक, मात्र 10,000 देकर अपना बना, 80 का माइलेज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Suzuki 110cc Bike Safety/Suspension
इसके अलावा दोस्तों आप लोग को इस Suzuki 110cc बाइक पर जो है सेफ्टी वाइस साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर और फ्रंट पर दोस्तों आप लोग को टेलिस्कोप के सस्पेंशन के साथ आपको रेयर पे ट्विन्स ऑफ सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। तो फीचर्स तो दोस्तो आप लोग को थीक थाक देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें – Triumph Speed 125cc : धांसू बाइक मचाएगी तहलका फीचर्स, इंजन, कीमत समेत पढ़ें डिटेल्स
Suzuki 110cc Bike Engine
इसके अलावा अगर मैं आप लोगों को इंजन के बारे में बताऊँ तो 110सीसी का आप लोग को और कॉल bs6 फेस 2 इंजन दिया जाएगा। जो की दोस्तों bs6 फेस 2 इंजन है तो इसका मतलब आप लोग को इस बाइक को जो है obd2 सेंसर के साथ जो है T20 कैपेबल इंजन दिया जाएगा। यानी कि दोस्तों जो 20% एथनॉइल वाला फ्यूल होता हैं वह आप लोग इस बाइक पर इस्तमाल कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – BMW G125R : बहुत जल्द आग लगाने आ रही BMW की G125R, जाने लॉन्च डेट के साथ पूरी डिटेल्स
Suzuki 110cc Bike Power
बात करे Suzuki 110cc Bike के पावर के बारे मे तो इसमे आपको लगभग 9.5Bhp तक की पावर और 10.4NM तक का टॉर्क देखने को मिलता हैं। Suzuki 110cc Bike यह 4 स्पीड गियर बॉक्स के सेटअप के साथ आएगा। जिस पर दोस्तों आप लोग को सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट भी दी जाएगी। आप लोग को माइलेज के बारे में बताऊं तो लगभग दोस्तों आप लोग को 60 प्लस Kmpl के आसपास में जो है इस बाइक से माइलेज देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – Honda Electric Bike : इस बाइक ने Hero के छुड़ाए पसीने, झन्नाट फीचर्स के साथ मचाएगी ग़दर
Suzuki 110cc Bike Price/Launch Date
वही बात करे Suzuki 110cc Bike के प्राइजिंग के बारे मे तो दोस्तो इस बाइक का जो ऑन रोड प्राइस है दोस्तों यह लगभग आप लोग को ₹85000 से लेकर ₹90000 के आसपास में ऑन रोड देखने को मिलने वाला हैं। बात करे लॉन्च डेट के बारे में तो इस बाइक को दोस्तों इस साल यानी 2024 के एंड तक में जो है सुजुकी कंपनी हमारे इंडियन टू व्हीलर मार्केट पर लॉन्च कर सकती है। तो आपका क्या ओपिनियन है दोस्तों इस बाइक को लेकर नीचे कॉमेन्ट बॉक्स पर अपना ओपिनियन जरूर बताएं।