Stenographer & JAT Vacancy 2023 : 12वीं पास नौकरी 80,000 महिना वेतन, जल्द करें यहां से अप्लाई
Stenographer & JAT Vacancy 2023 : नमस्कार दोस्तों, आज हम 12वीं पास धारको के लिए वैकेंसी लेकर आए हैं जिसका नाम हैं Stenographer & Junior Assistant-Cum-Typist(JAT) दोस्तों इन दो पदो पर बंपर भर्तिया निकाली गई हैं। इन वैकेंसी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। 12वीं पास जितने भी कैंडिडेट इस वैकेंसी के लिए इच्छुक हैं वो सभी हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योकि इस लेख में हम आपको स्टैनोग्राफर और जूनियर असिस्टेन्ट-कम-टैपिंग वैकेंसी की पूरी डिटेल देंगे, आयु सीमा से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक की पूरी डिटेल इस लेख के जरिए आपको मिलने वाला हैं।
Stenographer & JAT Vacancy 2023 (HIGHLIGHTS)
- इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कि तिथि 01-12-2023 से 21-12-2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।
- Stenographer & Junior Assistant-Cum-Typist(JAT) ऑनलाइन आवेदन करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाकर इस रिक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कुल पदो की संख्या 102 हैं।
- 50 पद जूनियर असिस्टेंट, 52 पद स्टेनोग्राफर के लिए सीटे खाली हैं।
Stenographer & JAT Vacancy 2023 (योग्यता)
JAT – आपको बता दें जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए मात्र 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवारो की इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 40 वर्ड पर मिनट वही हिन्दी टाइपिंग के लिए 30 वर्ड पर मिनट होना चाहिए।
Stenographer – दोस्तों स्टैनोग्राफर के लिए 12वीं कक्षा पास उम्मीदवारो के पास अप्लाई करने का सानदार मौका हैं। आपको बता दे उम्मीदवारो की इंग्लिस टाइपिंग 40 वर्ड पर मिनट स्पीड और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 वर्ड पर मिनट होनी चाहिए। हालांकि बैचेलर डिग्री भी अगर आपके पास हैं तो और भी बेहतर हैं लेकिन ना हो तो भी कोई दिक्कत नही हैं।
इसे भी पढ़ें – UP Board Exam 2024 : नकल के लिए बदनाम 199 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द पढ़ें पूरी डिटेल
इसें भी पढ़ें – Delhi-NCR वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 10 लाख लोगों को मिलेगी राहत
Stenographer & JAT Vacancy 2023 (आयु सीमा)
दोस्तो पहले बात करें पहले अगर स्टेनोग्राफर की तो आपकी इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिक्तम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वही बात करें जेएटी के आयु सीमा की तो इसके लिए उम्मीदवारो की 18 साल न्यूनतम आयु और 27 साल अधिक्तम आयु होनी चाहिए। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारो को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
Stenographer & JAT Vacancy 2023 (आवेदन शुल्क)
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टैनोग्राफर के लिए आवेदन शुल्क बराबर हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
- जनरल, ओबीसी, ईडब्यूएस – 1,000Rs/-
- एससी, एसटी, फीमेल – 600Rs/-
- अप्लाई मोड – ऑनलाइन
Stenographer & JAT Vacancy 2023 (चयन प्रक्रिया)
स्टैनोग्राफर/जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारो को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट से होकर गुजरना होगा।
Stenographer & JAT Vacancy 2023 (सैलरी)
- जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 19,900 से लेकर 63,200Rs/-
- स्टेनोग्राफर – 25,500 से लेकर 81,100Rs/-
सारांश
ध्यान दें – आज के इस लेख में Stenographer & Junior Assistant-Cum-Typist(JAT) स्टैनोग्राफर/जूनियर असिस्टेंट से संबंधिक पूरी जानकारी दी गई हैं। आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकी वो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकें। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।