NEWS, YOJANA

Social Security pension : मिलेंगे 500 की जगह अब 1000 रूपये प्रति माह, बड़ी राहत अभी देंखें

Mahatma-Gandhi-Pension-Scheme

Social Security pension Hike – सभी लोगों की बल्ले – बल्ले सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब लोगो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी के बाद एक हजार रूपये सरकार प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने इस प्रस्ताव की मंजूरी भी दे दी है। जिससे इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ सभी राज्य वासियों को मिलेगा। सरकार को इस पेंशन राशि में बढ़ोतरी करते हुए बताया कि इससे समाज के लोगों को आर्थिक सहायता मिलेगी। इससे पहले इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 500 से 750 रुपये प्रति माह लोगो को प्रदान की जाती थी जिसमें अब लोगो को इस पेंशन की बढ़ी हुए राशि प्रदान की जाएगी।आपको बतादें कि सरकार समाज के हित के लिए तमाम कार्य करती है। तो इसी से जुड़ी यह समाज कल्याणकारी कार्य भी शामिल है। इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करने से लोगो को आर्थिक सहायता मिलेगी। लोग इस पेंशन से अपने छोटे – मोटे खर्च भी उठा पाएंगे। यह पेंशन वृध्दावस्था, एकलनारी, विशेष योग्यजन, लघु एवं सीमांत कृषक पेंशन में पात्र लोगों को पेंशन मिलेगी। और यह सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ी हुई राशि लोगों को मई माह से मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा पेंशन की राशियों में बजट के दौरान बढ़ोतरी की घोषणा भी की गई थी।

Mahatma-Gandhi-Pension-Scheme

Mahatma-Gandhi-Pension-Scheme

Government Take Extra Load

सरकार द्वारा आम नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करने से काफी अतिरिक्त भार पड़ेगा। एक माह की बता करें को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करने से सरकार पर प्रति माह 185 करोड़ रूपये का भार आएगा। और एक वर्ष की बात करें तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करने से लगभग 2222 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार आएगा। इस समय सरकार द्वारा पेंशन की राशि में 700 करोड़ रूपये खर्च किए जाते हैं। इस पेंशन की राशि में बढ़ोतरी होने के बाद काफी मदद मिलेगी। सरकार द्वारा 2023 – 24 के बजट में न्युनतम पेंशन राशि को बढ़ाकर एक हजार रूपये करने की भी घोषणा की थी। जो कि अब सरकार द्वारा इस पेंशन की बढ़ोतरी में मंजूरी दे दी गई है।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *