Small Business Idea : घर के किसी कोने से शुरू करे यह बिजनेस, होगी 50 हजार महीने कमाई
Small Business Idea : नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको Small Business आडिया के बारे मे बताने वाले हैं । दोस्तो आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है अधिक पैसा कमाना। प्राइवेट सेक्टर की जॉब में काम अधिक लिया जाता हैं और वेतन काफी कम दी जाती हैं । और आज के समय मे सब को नौकरी मिल जाए ये तो आसान नही हैं । आज हम ये बिजनेस ऐसे लोग के लिए लेकर आए है जो खाली बैठे है और सोच रहे कुछ काम करने के लिए अपना एक छोटा सा व्यवसाय खोलने के लिए फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष दोनो के लिए यह व्यवसाय काफी अच्छा हो सकता हैं ।
Small Business Idea
तो दोस्तों अगर आपके पास पैसो की कमी है मतलब काफी कम पैसे है आपके पास व्यवसाय मे इन्वेस्ट करने के लिए तो आपेक लिए सानदार Small Business Idea लेकर आई हूँ । तो चलिए बिना समय गवाए इस बिजनेस आडियाज को शुरू करते हैं । आप ये दो बिजनेस आडियाज को ध्यानपूर्वक पढ़िएगा ।
Cosmetic and Makeup Shop : दोस्तो आप सभी तो जानते ही हैं कॉस्मेटिक का समान इन दिनो कितना ज्यादा बिकता हैं। आजकल लकड़ियाँ ही नही बल्की लड़को को भी कॉस्मेटिक के समान मे कितना ज्यादा इन्ट्रेस्ट रहता हैं और हर दिन इस व्यवसाय मे 2 हजार तक की कमाई आराम से हो सकती हैं । लेकिन अगर हम बात करे Small Business बिजनेस को खोलने की तो आप इस व्यवसाय को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं जी हाँ कॉस्मेटिक की दुकान मे आपको मेकप का पूरा समान रखने के साथ ही साथ कई प्रकार की क्रीमे भी रखनी पड़ेगी जिसके बारे मे नीचे अपने लेख के माध्यम से बताऊँगी ।
How To Start Cosmetic Business
Cosmetic Products : दोस्तों कॉस्मेटिक के व्यवसाय के लिए आपको कॉस्मेटिक का पूरा समान रखना पड़ेगा जैसे -काजल,आईलाइनर,लिप्सटिक,आईसैडो,नेलपेन्ट,फेसपाउडर,आईब्रश,प्राइमर,मस्कारा,फाउंडेशन,कंशीलर,हाइलाटर,कंपेक्ट पाउडर इत्यादि । और अगर हम बात करे अन्य प्रोडक्ट की जैसे फेयरलवली क्रीम , नाइट क्रीम, मॉइसचराइजर क्रीम और भी कई क्रीमे मार्केट मे आती हैं जिनका नाम भी नही पता होता लेकिन ग्राहक कई तरह-तरह के Product की डिमांड करते हैं । आपको अपने ग्राहक को बनाए रखने के लिए सभी Cosmetic Products को रखना जरूरी है ।
Business Profit,Investment,Location : दोस्तो अगर हम बिजनेस के प्रॉफिट की बात करे तो कॉस्मेटिक का व्यवसाय काफी ज्यादा ट्रेन्डिग बिजनेस माना जाता हैं । दोस्तों इसमे आपका ज्यादा पैसा नही खर्चा होगा लेकिन मुनाफा काफी ज्यादा होगा । मुनाफे का अगर हम अनुमान लगाए तो 30 से 40 हजार रुपये आपका Small Business से आराम से निकल आयेगा ।वही अगर हम बिजनेस के इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 15 से 20 हजार तक आपके इस बिजनेस मे लगेगा। बात करे अगर बेस्ट लोकेशन की तो आप किसी ऐसी जगह मे अपनी शॉप खोले जहाँ पर पार्लर हो जी हाँ अगर आप पार्लर के आस पास अपनी कास्मेटिक की शॉप खोलते है तो आपका प्रॉफिट काफी ज्यादा होगा तो आपके यह बेस्ट आप्शन हो सकता है ।
तो दोस्तो आशा करती हूँ कि आप सभी को हमारा यह व्यवसाय का आप्शन अच्छा लगा होगा आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकी वो लोग को भी यह व्यवसाय करने मे आसानी हो । दोस्तो अगर आपको इस लेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट कर सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे । हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आप सभी का ।