BUSINESS

Small Business Idea: मात्र इन 2 बिजनेस से कमायें छप्पर फाड़ पैसा, लागत भी बहुत कम

Small Business Idea

Small Business Idea: इस बेरोजगारी और महंगाई के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास अच्छी खासी कमाई हो, जिससे की वह अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें। इन्ही जरूरतों को देखते हुए हम आपको ऐसे 2 सबसे महत्वपूर्ण बिजनेस के बारे में बताने जा रहें है जिनको शुरू करने के बाद अंधाधुन कमाई होगी।

Small Business Idea

Small Business Idea

इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नही है। महज कुछ ही रूपये और मेहनत के बाद आप आसानी से इस बिजनेस में एक मालिक की तरह से कमा सकते हैं। आइये आपको इन खास बिजनेस के बारे में बतातें है। पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

1.Small Business Idea: PD Sports Club

शायद आपने इस तरह के बिजनेस के बारे में न सुना हो या यदि सुना भी हो तो इसके बारें में आपको जानकारी न हो। तो हम बतातें है कि पीडी स्पोर्ट्स क्लब बिजनेस के जरिए आप आराम से रोजाना का 4000-5000 कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपको हर हफ्ते के रविवार को काम करना होगा।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप फ्री में या किराएं पर किसी कॉलोनी में कम्युनिटी हॉल या पार्क में इस बिजनेस के लिए एक जगह तय कर सकते हैं। रविवार को सिर्फ खोलकर के बच्चों के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं याददाश्त मजबूत करने लिए तथा उनके मस्तिष्क को खेल के जरिए इस काबिल बनाना है जिससे कि उनका बौद्दिक विकास हो सकें।

2. Automobile Repairing Shop

हर व्यक्ति के पास बाइक, कार या अन्य मोटरसाइकिल आज के समय में देखने को मिलती है। इसी के लिए आप ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग व्यवसाय 10-12000 रूपये के निवेश के साथ खोल सकते है। इसके लिए आपको ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग आती हो, तथा आप किसी अन्य शॉप में ट्रेनिंग लेकर के इसे सीख सकते हैं। इस बिजनेस के चलने के बाद आपको आराम से हर दिन की लगभग 4000-5000 कमाई मिलेगी।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *