SIDBI Grade-A Recruitment 2023 : सहायक प्रबंधन पदों के लिए निकली भर्ती, जानें योग्यता से लेकर आवेदन तक की डीटेल

SIDBI Grade A Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों, आज आप लोग के लिए बहुत ही बड़ी खबर लेकर आए हैं इंडस्ट्रीज डेवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया की ओर सें SIDBI ग्रेड A पदों के अंतर्गत असिस्टेंट मैनेजर के 50 पदों पर बंफर भर्ती निकाली गई हैं। इसका नॉटीफिकेशन 8 नवंबर बुधवार 2023 को ही जारी हो चुका हैं अगर आप अभी तक आवेदन नही किए तो तुरंत आवेदन करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित जैसे शैक्षणिक योग्यता,आवेदन शुल्क, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन पूरी की पूरी जानकारी आपको हम देने वाले हैं तो यह आर्टिकल आप सभी उम्मीदवारो के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होने वाला हैं इस अंत तक जरूर पढ़े।

SIDBI Recruitment 2023
SIDBI Recruitment 2023

HIGHLIGHTS

  •  सभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 28 नवंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन करलें देरी करने से आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  • SIDBI Recruitment 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sidbi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  •  इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये रखी गई हैं।

SIDBI Recruitment 2023 All Vacancy

SIDBI Recruitment 2023 All Vacancy : सीडबी भर्ती के लिए असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए 50 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 8 नवंबर को जारी किया गया हैं जिनमें जनरल के 22 पद हैं,SC के लिए 11 पदो पर, ST के लिए कुल 8 पदों पर, OBC के लिए 4 पदों पर साथ ही साथ EWS के लिए 5 पदो पर भर्ती निकाली गई हैं।

SIDBI Grade-A Qualification(शैक्षणिक योग्यता) 

SIDBI Grade-A Qualification : बात करें अगर इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कि तो इसमें वही उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं जिन्होने किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ स्नातक डिग्री ली हो या फिर उम्मीदवारो को CA/CS/CWS/CFA/CMA उत्तीर्ण हों तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने योग्य हैं, यदि ये भी नही हैं तो आपके पास लॉ में डिग्री कम से कम 60% अंको के साथ प्राप्त की हो तब वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता हैं।

SIDBI Grade-A Recruitment Salary(वेतन)

SIDBI Grade-A Recruitment Salary : दोस्तों बात करें अगर सिडबी ग्रेड-ए की वेतन (Salary)कितनी होती हैं तो इसकी वेतन सीमा 90,000 रुपये तक की होती हैं लेकिन शुरूआती में आपको 44,500 रुपये मिलेगी फिर 4 साल बाद बड़कर 54,500 रुपये हो जाएगी, फिर 7 साल बाद बड़कर 74,450 हो जाएगी, फिर 17 साल बाद सिडबी की महीना वेतन 89,150 रुपये तक बड़ जाएगी तो यह बहुत ही बढ़िया जॉब हैं आप इस जॉब के लिए आवेदन अवश्य करें अगर आप योग्य हैं।

SIDBI Grade-A Recruitment Age Limit(आयु सीमा)

SIDBI Grade-A Recruitment Age Limit : सिडबी ग्रेड-ए भर्ती के लिए अगर आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारो की आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए, लेकिन जैसे की हर भर्तियों में ST/SC/OBC के उम्मीदवारो को छूट दी जाती हैं उसी प्रकार इस भर्ती में छूट दी गई हैं पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट आपको मिल जाएगी।

 Conclusion (निष्कर्स)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमनें SIDBI Grade-A Recruitment 2023 Vacancy के बारें बात की हैं आशा करती हूँ कि आप सभी को हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या कोई प्रश्न पूछँना हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।