Seema Haider Sachin News : प्यार का दावा सीमा का ‘छलावा’ ? Pakistan | UP News | Viral News
Today Breaking News : नमस्कार दोस्तो आज मै आप सभी के लिए एक बड़ी खबर लेके आए हैं जोकी सब समाचारो से अलग हैं जी हाँ पकिस्तान से आई एक महिला जिसका नाम हैं सीमा हैदर बताया जा रहा है की सीमा हैदर नाम की महिला एक हिदुस्तानी लकड़े से प्यार कर बैठी उस हिदुस्तानी लड़के का नाम सचिन हैं प्यार के चलते सीमा हैदर ने अपना पकिस्तान देश को छोड़ कर हिदुस्तान देश मे आ गयी । सीमा हैदर नाम के मुश्लिम हैं । सरकार का कहना है की कही वो कोई जसूस तो नही अतंकवादी तो नही हैं ये सब के पीछे आखिर क्या राज हैं हम आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताएगें तो दोस्तो हमारे द्वारा दी हुई जानकारी को पूरा पढ़े और जाने क्या सच है क्या झूठ तो चलिए समय को बचाते हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको बता देते है।
Seema Haider Sachin News
आप सभी को बता दे की सीमा हैदर एक पकिस्तानी महिला है जो की सादी सुदा है सीमा हैदर के 4 बच्चे भी है उसके बावजूद उसने सचिन नाम के लड़के से प्यार कर बैठी जी हाँ सीमा हैदर पकिस्तान मे रहती थी 3 साल पहले उसकी मुलाकात मोबाइल फोन मे PUBG गेम के जरिए हितुस्तानी सचिन नाम के लड़के से हुई । पूछ ताच करने पर सीमा ने बताया है की वह दोनो दिन रात फोन पर गेम खेला करते थे इसके चलते उन दोनो के बीच काफी ज्यादा बात भी होने लगी सीमा हैदर बताती है की वीडियो कॉल के जरिये सचिन मुझे हितुस्तान दिखाता था और मै उसे पकिस्तान जिसके चलते हम दोनो के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई और क्या पता था की दोस्ती कब प्यार मे तपदील हो गया इसका कुछ पता भी नही चला । फिर हम दोनो ने एक दूसरे से मिलने का प्लान बनाया पहली बार सीमा हैदर पकिस्तान से हितुस्तान मे आई उन दोनो की मुलाकात नोएडा मे हुई । तो दोस्तो आप सभी को क्या लगता है क्या सीमा हैदर सच मुच की प्रेमीका है तो नीचे दिए हुए लेख को पूरा पढ़े ।
आप सभी को बता दूँ की सीमा हैदर के 4 बच्चे होने के बावजूद सचिन को इससे कोई दिक्कत नही हुई वह सीमा के साथ जीवन बिताने के लिए राजी था । सीमा हैदर और सचिन की कहानी ने पूरे देश भर को हिला कर रख दिया सरकार सीमा हैदर के खिलाफ पूरी जॉच कर रही है जॉच करने के दौरान यह पता चला है की सीमा के पास दो मोबाइल फोन और 3 अधार कार्ड पाया गया हैं सरकार शान्त नही बैठेगी सीमा हैदर के खिलाफ कड़ी कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
बताया जा रहा है की सीमा और सचिन को फिर साथ ले गई ATS की टीम सीमा हैदर ने अपने फोन मे से मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया जिसके चलते बढ़ सकती है मुश्किले बताया जा पास 4 फोन हैं और उन चारो की अब तक फोरेंसिक लैब मे जॉज नही की गई है । सीमा हैदर का पकिस्तान से हिन्दुस्तान आने के पीछे आखिर राज क्या हैं क्या उसे पकिस्तान वालो ने भेजा है हमारे भारत पर निगरानी रखने को या फिर खुद से आई है ये पकिस्तानी महिला। सीमा हैदर खुद को प्रेमिका बता रही जबकी अभी तक सरकार कोई पता नही लगा पाई जिससे यह पता लग सके की क्या सच मे यह एक प्रेमिका है या प्रेमिका होने का नाटक कर रही । 19 जुलाई 2023 मतलब की आज ही यह बताया गया है की सीमा हैदर का ISI से आखिर क्या कनेक्सन है इसकी पूरी तलाश कर रही ATS जी हाँ ।
Big News From India
हलाकी दोस्तो सीमा हैदर का भारत मे टिके रहना भारतीय कनून के मुताबिक सीमा हैदर का भारत मे टिके रहना आसान नही होगा कोर्ट से लेकर ग्रह मंत्रालय तक की मंजूरी जरूरी होगी इसके बाद ही सीमा हैदर को भारत मे रख्खा जाएगा । आप सभी को बता दे की सीमा हैदर ने हिन्दू जात को अपना लिया है और कहती है अब वापिस नही जाएगी पकिस्तान जी हाँ ।
वही आगे हम आप लोगो को बता दे की सीमा हैदर को दिल्ली ले जाया गया है जॉज परताल करने के लिए लेकिन जैसे ही सीमा हैदर को दिल्ली लाया गया पीएम मोदी जी को ओर सीयम योगी जी को धमकी भरे फोन आने लगे जी हाँ मुंबई कंट्रोल रूम को मिला धमकी भरे मैसेज बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओर सीयम योगी अदित्य नाथ को जान से मारने की तक की धमकी आई है और 26\11 जैसे हमले का करने का भी जिक्र किया ।
तो दोस्तो यह थी सीमा हैदर और सचिन की पूरी जानकारी दोस्तो आप सभी को क्या लगता है ,सीमा हैदर एक जासूस है या प्रेमी क्या उसने पकिस्तान को छोड़ कर अच्छा किया या गलत । तो साथियों आशा करती हू की आप सभी को हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको सीमा हैदर या इससे सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी जाननी होगी तो आप हमारे Comment Box के माध्यम से Comment कर सकते है हम आप तक जरूर जानकारी पहुँचाएगे । धन्यवाद दोस्तो ।