School Holiday 2023: बढ़ गई फिर गर्मियों की छुट्टियां, इतने दिन तक बढ़ाई गई छुट्टियां

School Holiday 2023: बढ़ती गर्मी के कारण राज्य सरकार ने एक बार फिर से गर्मियों की छुट्टियों में इजाफा करने का फैसला लिया है। ये फैसला राज्य सरकार ने मौजूदा मौसम को देखते हुए लिया है,क्योंकि प्रत्येक साल इस समय तक गर्मी का प्रकोप थोड़ा कम हो जाता था और बारिश शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार विपरजॉय चक्रवात के चलते कई जगहों पर बारिश तो हुई है लेकिन फिलहाल गर्मी का तापमान बहुत ज्यादा है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

School Holidays 2023
School Holidays 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने पहले गर्मी की छुट्टियों को 26 जून की तारीख को आखिरी तारीख तय किया था,लेकिन वर्तमान गर्मी के तापमान को देखते हुए सरकार ने इसे अब बढ़ाकर के 30 जून कर दिया है। आइये आपको पूरी जानकारी इस बारे में बतातें हैं।

School Holiday Date Increased

भीषण गर्मी के कारण लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। आपको ये आंकड़ें चौका सकते हैं, लेकिन भीषण गर्मी और लू के चलते उत्तर प्रदेश के कई शहरों खासकर के बलिया में पिछले एक हफ्ते में 55 से ऊपर लोगों की मौते हो चुकी है।

इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि इस तारीख को अभी 30 जून तक के लिए और बढ़ा दिया जाए, क्योंकि 30 जून के बाद से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और तब तक तापमान भी काबू में आ जाएगा जिसके बाद बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर के सरकार थोड़ा राहत महसूस करेंगी।

Summer Holidays 2023

राजस्थान सरकार ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बदलाव करते हुए इसे एक बार फिर से 2 दिन के लिए बढ़ा दिया है। राजस्थान में अब सभी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे, पहले इसे 23 जून को समाप्त होना था। छत्तीसगढ़ में भी भूपेश बघेल सरकार ने 25 जून तक तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है,वहीं उत्तर प्रदेश में 26 जून तक बढ़ा दिया गया है।

गर्मी के कारण अभी तापमान में कोई गिरावट नहीं दर्ज की जा रही है तथा बारिश भी अभी पूर्ण तरीके से नहीं हो रही है, जिसकों देखते हुए ये तारीख अभी और बढ़ने के आसार नजर आ रहें हैं। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।