SBI Bank : एसबीआई मे खाता है, तो बडी खुशखबरी बैंक ने लागू की नई सर्विस बैंक जाने की झंझट खत्म

SBI Bank : स्टेट बैंक आफ इंडिया मे खाता है, तो आपको लिए बहुत ही बढिया खबर हो सकती है, क्योकी बैंक ने अभी हाल ही मे एक बहुत ही जोरदार की बैंकिंग सर्विस लान्च की है, जिससे अब आपको बैंक जाने की जरुरत नही पडेगी बल्कि इस सर्विस से बैंको मे भीड खत्म सी हो गई है, नीचे विस्तरा से इस नई SBI बैंक की सर्विस के बारे मे बताया है, जिसे आपको ध्यान देना होगा अगर आपका इस बैंक मे खाता है, तो।

sbi-bank-good-news-today
sbi-bank-good-news-today

SBI Bank New Service

बैंकिग सिस्टम समय समय पर अपने मे बदलाव करते रहते है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को बैक द्वारा जारी की जाने वाली सभी सर्विसो के बारे मे ठीक ढंग से नही पता होता है, तो उनके लिए यह बहुत ही बढिया अपडेट हो सकती है क्योकी SBI बैंक ने अब WhatsApp बैंकिग सर्विस शुरु कर दी है, जिसमे आपको एक नम्बर सेव करना करना होगा फिर आपको इसमे अपना नम्बर भेजकर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको अपने खाते की पूरी जानकारी मिल जाएगी बिना बैकं जाए आइए नीचे बता रहे है, कैसे इसमे रजिस्ट्रेशन करना होगा।

SBI WhatsApp Banking मे रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आपको इस प्रक्रिया से मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस की जानकारी, एटीएम कार्ड ब्लाक, आधार नंबर लिंक आदि बहुत कुछ व्हाट्सएप की मदद से कर सकेगे।

  • सबसे पहले आपको बैक द्वारा जारी 9004022022 को सेव करना होगा।
  • फिर WhatsApp मे आपको जाकर इसी नम्बर पर OPTIN टाइप करना होगा।
  • या अपने रजिस्टर्ड नम्बर से 08080945040 पर मिस काल करना होगा।
  • फिर आपके पास WhatsApp मे Subscribe करके एक बटन आ जाएगा आपको उसे क्लिक करना होगा।
  • फिर आप अपने बैंख खाते की पूरी अपडेट यहॉ पर पा सकेगे।