NEWS

DIWALI पर पहँचाने कौन मिठाई असली है और कौन नकली, ऐसे करें मिठाइयों की जांच

मिठाइयो की पहचान

Real Vs Fake Mithai : नमस्कार दोस्तों, आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही जरूरी हैं। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम मिठाइयों के बारें मे बात करने वाले हैं अब आप सोच रहे होंगे कि मिठाई मे ऐसी क्या जूरूरी बात हैं। तो मै आपको बता दूँ कि आज कल की मिठाइयों मे लोग कैमिकल मिलाए रहते है और साथ ही साथ पुरानी से पुरानी मिठाइयों को बेच देते हैं जिससे बहुत सारी बिमारिया हो जाती हैं और आप सभी तो जानते ही हो।

मिठाइयो की पहचान

मिठाइयो की पहचान

 

त्योहारी सीजन में सबसे बड़ी समस्या ये निकल कर आती हैं कि नकली मिठाइयों की पहँचान कैसे करें दोस्तों नकली मिठाइयों की पहँचान करना इनता आसान काम नही हैं। बहुत से लोग नकली मिठाई को असली मिठाई समझ कर ले लेते हैं और उन्हे बहुत सी बिमारियों का सामना करना पड़ता आप ये गलती बिल्कुन ना इसलिए मैने असली मिठाई पहँचाने के लिए कुछ उपाय बताया जिसकी मदद से आप मिठाइयों की जांच कर सकते हैं।

इन उपायों से असली मिठाईयो की करें पहँचान

1. पैकेजिंग : मिठाई की पहँचान मिठायो लगी हुई प्रिंट एक्सपायरी डेट को देखकर की जा सकती हैं। दोस्तो आपने देखा होगा कि असली मिठाई के पैकेट पर कंपनी का नाम और साथ ही इसके उत्पादन के तारीख के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध होती हैं। इसके द्वारा आप असली एवं नकली की पहँचान कर सकते हैं।

2. खुशबू और स्वाद : दोस्तों आप बहुत बार देखे होंगे कि कुछ मिठाई ज्यादा मात्रा मीठी होती हैं क्योकि उन मिठाइयों मे सुगर काफी ज्यादा होता हैं इसी को नकली मिठाई कहाँ जाता हैं। असली मिठाई मे कम सूगर पाया जाता हैं, साथ ही साथ असली मिठाई मे बहुत कम वाइट रंग का उपयोग किया जाता हैं जबकी नकली मिठाई मे यह आमतौर पर अधिक प्रयोग किया जाता हैं।

3.कीमत : आप सभी देखे होंगे की कुछ मिठाइयो का दाम बहुत ही कम होता हैं, काफी सस्ती होती हैं वही उसी तरह की मिठाई कुछ दुकानो मे महँगी मिलती हैं तो ऐसा इसलिए होता हैं क्योकि उनमें उपयोग किए गए सामग्री कम गुणवत्ता की होती हैं। असली मिठाई में उपयोग किए जाने वाले सामग्री की मात्रा अधिक होती हैं। और इसलिए ऐसी मिठाइयो की कीमत भी अधिक होती हैं।

4. प्रोडक्ट कोड : दोस्तो आजकल असली मिठाई को पहँचानने के लिए कंपनियों द्वारा प्रोडक्ट कोड का उपयोग किया जाता हैं। आप इसके द्वारा दुकान से खरीदे गए उत्पाद की पुष्टि कर सकते हैं। नमूना मांगकर या अन्य विवरणों को जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। तो इसी प्रकार से आप असली मिठाइयो का पता लगा सकते हैं।

5. उत्पाद का तरीका : आप सभी के जानकारी के लिए मै आपको बता दूँ कि असली मिठाई का उत्पादन लम्बे समय में बनकर तैयार होती हैं। और दूसरी ओर नकली मिठाई के उत्पादन में यह समय कम लगता हैं। इसकी वजह से इन मिठाइयों को बहुत दिन से ताजा नही रख सकते हैं।

निष्कर्स 

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने असली और नकली मिठाईयो की पहचान की हैं। जिसकी मदद से आप दिवाली पर असली मिठाइयो का पता लगा सकते हैं। आशा करती हूँ कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकी दिवाली से पहले सभी लोगो को जानकारी का पता चल सकें। अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी जाननी होगी तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, हम आपकी जरूर मदद करेंगे। आद का हमारा ये आर्टिकल देखने के लिए धन्यवाद आपका।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *