RBI New Rules 2023: अब ऐसे नोटों की वैधता हो जाएगी समाप्त, देखें पूरी जानकारी- Very Informative

RBI New Rules 2023: क्या आप भी अपने नोटों पर नाम, नंबर या कुछ और भी चीजें लिख देते है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो ये जानकारी आप के लिए ही है। बहुत जगहों पर नोट में यदि कुछ लिखा हुआ है तो दुकानदार ही नहीं कई लोग उस नोट को लेने से मना कर देते है। बहुत लोगों का मानना है कि ये नोट की वैधता को समाप्त कर देते हैं तो आइये देखते हैं कि क्या ऐसा सही में होता है, और आरबीआई ने इसको लेकर के क्या नियम जारी किये है अंत तक पोस्ट को पढ़िए।

New Rules of RBI

आपकी की जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप नोटों पर कुछ लिखते है तो आरबीआई के अनुसार इन नोटों की वैधता खत्म नहीं होती है, बल्कि उन नोटों की जिंदगी जरूर कम हो जाती है। यदि नोटों पर कुछ लिख दिया जाता है तो उन नोटो के जल्दी खराब होने के अवसर ज्यादा बढ़ जाते है। इसलिए आरबीआई लोगों से ये अनुरोध करता है कि आप अपने नोटो पर चित्र, नाम, नंबर या कुछ भी न लिखें।

क्लनी नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई का ये अनुरोध है लोगों से कि नोटो पर कुछ भी न लिखा जाये। साथ ही आपको ये भी बता दें कि आरबीआई के नए नियम के मुताबिक यदि आपका नोट कटा या फटा भी है तो आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आरबीआई ने इस तरह के नोटों के लिए कह रखा है कि आप इन नोटों को अपने बैंक में जाकर बदल सकते है। यदि किसी बैंक में आपके नोटों को बदलने से या लेने से मना किया जाता है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

Changed Rule For Currency 2023

आरबीआई ने ये साफ कह रखा है कि आपके नोट चाहे फटे-कटे हो या पुराने हो या उनमें कुछ भी आपने लिख दिया है तो वो नोट भी वैध माने जाएंगे। लेकिन आपको एक जिम्मेदार नागरिक की तरह खुद भी इन नोटों को बचाने के लिए इसमें कुछ भी लिखने से बचें।

आपको बता दें कि यदि आपका 2000 का नोट फट गया है तो यदि नोट 88 वर्ग सेंटीमीटर का है तो उसकी पूरी कीमत मिलेगी लेकिन यदि वह आधा यानि 44 वर्ग सेमी. का है तो पैसे भी आधे मिलेंगे। यदि नियम 200 की नोट पर भी लागू होता है। तो कैसी लगी आपको ये पोस्ट हमें जरूर बताएं।