RBI: आरबीआई ने बदले अपने नियम, अब बैंक से पैसे सिर्फ इतना ही निकाल पाएगे लोग

आरबीआई बैंक ने बदले अपने नियम : आरबीआई बैंक से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण जानकारी जो मै आपको इस पोस्ट मे बताऊँगी तो दोस्तो आपको तो पता ही होगी की (RBI) बैंक हमेशा कुछ ना कुछ बदलाव करती रही है जैसे की हालही मे किए गए बदलाव जो बताने जा रही तो चलिए दोस्तो बिना समय गवाएं जान लेते है की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अभी क्या बदलाव किए है ।

rbi news
rbi news

RBI Bank News 

अब केवल 50,000 तक की राशि बैंक से निकाल सकेंगे ग्राहक: आप सभी को यह जानना बहुत ही आवश्यक है की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश भर के लिए क्या बदलाव किया है ,(RBI)एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है देश भर की जनता के लिए उसने कहाँ है की अब ग्राहक 50,000 रुपये से ज्यादा की राशि नही निकाल सकते है जी हाँ ये (RBI)की औपचारिक घोषणा है की अब जनता केवल अपने खाता से 50 हजार तक की राशि को बैंक से निकाल सकती है उससे अधिक की राशि नही निकाल पाएंगी जनता । तो चलिए दोस्तो यह जानते है की कौन से बैंक के ग्राहक रु50,000 से अधिक की राशि नही निकाल सकते है ।

(RBI)बैंक का नया फैसला : आपको बता दे की भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक बैंक को लेकर यह फैसला सुनाया है की बेंगलुरू मे स्थित नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक अब मात्र 50,000 तक ही राशि निकाल सकेंगे । यह सुनकर बैंगलुरू के ग्राहको को बहुत ही बड़ा झटका लगा है की अब वह 50 हजार की ज्यादा की राशि बैंको से नही निकाल सकेंगे ।

दोस्तो आरबीआई बैंक ने एक और बड़ा झटका बैंगलुरू वालो को दिया है वह यह है की अब बैंगलुरू राज्य मे स्थित नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक को लोन जारी करने का भी परमिशन भी रद्द कर दिया गया है मतलब की आपको बता दूँ की अब बैंक किसी को लोन नही दे सकता है । दोस्तो यह बहुत ही बुरी खबर है ग्राहको के लिए लेकिन यह फैसला जो लिया गया है उसका पालन करना ही पड़ेगा ।

(RBI)मतलब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक पर 24 जुलाई 2023 से लेकर छ:महीनो तक किसी भी प्रकार के व्यवसायक पर पूरी तरह से लगाया गया प्रतिबंध । जी हाँ अब ग्राहक किसी भी प्रकार का व्यवसाय नही कर सकेंगे ये सारे फैसले आरबीआई ने जारी कर दिया हैं जो की औपचारिक घोषणा है इसका पालन ना करने वाले को सरकार की ओर से सजा भी दी जा सकती हैं ।

ग्राहक 5 लाख रुपये तक का कर सकते है क्लेम

5 लाख रुपये तक ग्राहक कर सकता है क्लेम :रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तहत यह फैसला लिया गया है की जो भी ग्राहक नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े है वो सभी डिपॉजिट इंश्योरेंस के तहत “डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन मे 5 लाख रुपये तक का दावा कर सकते है जी हाँ यह बहुत ही अहम फैसला लिया गया है रिजर्व बैंको के तहत जो की मैने आप सभी को बताया इस लेख मे तो दोस्तो इस लेख को पढ़े और जाने ।

आगे मै आप सभी को बता दूँ की यह जो भी आरबीआई के फैसले लिए गए है उसमे भविष्य की परिस्थितियो को देखते हुए सरकार बैंको के नियमो मे बदलाव कर सकती है तो आप सभी को चिंता करने की आवश्यका नही है लेकिन जब तक RBI द्वारा कोई भी बदलाव नही किए जाते तब तक आप सभी को लिए गए यह फैसला का पालन करना होगा ।

आशा करती हूँ दोस्तो की आप सभी को मेरे द्वारा दी गई बैंक से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस जानकारी से जुड़ी किसी प्रकार की सूचना प्राप्त करनी होगी तो हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट करके हमसे सूचना ले सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तो ।