Ration Card Big Update: राशनकार्ड के नये नियम जारी, जाने क्या है पूरी जानकारी

Ration Card New rule: यदि आप भी एक राशनकार्ड धारक हैं तो आपके साथ भी ये दिक्कत आई होगी और आपने इसे महसूस किया होगा। ऱाशनकार्ड धारकों के लिए सरकार ने नया नियम निकाला है जिससे राशनकार्ड धारकों को जो ऱाशन डीलर कम मात्रा में अनाज देते थे और कम राशन देके खुद के लिए बचा लेते थे, इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने एक नया नियम निकाला है जिससे राशन डीलर आपके हिस्से का अनाज नहीं उड़ा सकेंगे। भारत सरकार ने नये नियम के जरिए चोरी होने वाले राशन को बचाने के सख्त निर्देश दिये है।आइये आपकों इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि कैसे यह नियम आपको फायदा पहुंचाएगा।

ration card new rule
ration card new rule

New Rule Of Ration Card

इस नये नियम के तहत सरकार ने राशन कार्ड धारकों को निश्चित मात्रा जितना सरकार ने तय किया है राशन डीलर आपकों दे, और इसके लिए सरकार ने ऱाशन डीलरों को अब इलेक्ट्रानिक तराजू रखने के निर्देश दिये है, जिससे जो राशन डीलर राशन देते समय तराजू में चुम्बक और कम भार का उपयोग करके राशन कार्ड धारकों के हक का राशन खुद रख लेतें थे वो अब ये चोरी नहीं कर सकेंगे। इलेक्ट्रानिक तराजू में दोनों तरफ यानि राशन डीलर और राशनकार्ड धारक दोनों को दिखता रहता है कि समान कितना है। जिससे राशन डीलर को राशन चुराने का मौका ही नहीं मिलेगा। सरकार पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) के जरिये फोर्टिफाइड ( पोषक तत्वों से पूर्णतया समृद्ध ) चावल को वितरित करवा रहीं है। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें  कि कुछ जिलों में अभी ये सुविधा नहीं पहुंच पाई है, लेकिन सरकार 2024 की तय समय सीमा के अन्दर सभी जिलों में राशन को मुहैया कराने की तैयारी में जुटी हुई है। अपने देश में लगभग 735 जिलें है और इनमें से 269 जिलों में ये पीडीएस के तहत राशन मुहैया कराया जा रहा है। जिन जगहों पर फोर्टिफाइड चावल नहीं मिल पा रहा है उसके पीछे एक यह भी कारण है कि ऐसे चावल की उत्पादन क्षमता अभी लगभग 17लाख टन ही है जो की सीमित है।

What is EPOS Devise

अभी के समय में भारत सरकार इस राशन की चोरी को रोकने के लिए एक EPOS डिवाइस की मदद ले रहीं है। आपकों बता दें कि EPOS डिवाइस यानि Electronic Point Of Sale ये राशन बांटने के लिए प्रयोग की जा रही है। इस डिवाइस की खास बात यह हैं कि ये बिजली नहीं होने की स्थिति में भी सुचारू रूप से काम करती है और राशन का वितरण करती है। ये राशन कार्ड धारकों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है।