Railway Recruitment 2023 : रेलवे नई भर्ती कुल 1851 पदों पर,10वीं 12वीं बल्लें-बल्लें बिना परिक्षा सीधा भर्ती

Railway Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों, आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आई हूँ, वो ये है कि इंडियन रेलवे ने अपरेंटिस के विभिन्न ट्रेड पर बंफर भर्तियां निकली हैं, इच्छुक उम्मीदवार इन रित्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी रेलवे मे नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास ये शानदार मौका हैं। इसकी पूरी जानकारी हम अपने लेख के माध्यम से एक-एक करके आप सभी बताएंगे। इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़िएगा।

Railway Recruitment 2023
Railway Recruitment 2023

 

RRC  ECR  Apprentice Recruitment 2023

दोस्तों रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर), ने विभिन्न ट्रेडों के लिए 1851 अपरेंटिस रित्तियों की घोषणा की हैं। आपके जानकारी के लिए मै आपको बताना चाहूँगी कि आरआरसी , ईसीआर अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी हैं इस अगर अभी तक आपने इस भर्ती के आवेदन नही किया हैं तो जल्द कर लीजिए क्योकि इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2023 शाम 05 बजे तक की हैं।

RRC  ECR  Apprentice Age Limit(आयु सीमा) 

(आरआरसी), (ईसीआर) में नौकरी करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिक्तम आयु 24 वर्ष की होनी चाहिए। और साथ ही साथ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। तो अगर आपकी उर्म 1 जनवरी 2023 से 15 वर्ष की पूर्ण है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Application Fees (आवेदन शुल्क)

सामान्य, OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारो को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। और बाकी जो उम्मीदवार एससी, एसटी और सभी वर्ग महीलाएं के लिए निशुल्क आवेदन प्रक्रिया हैं।

How to Apply (RRC) (ECR) Apprentice Job (आवेदन प्रक्रिया)

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट actappt.rrcecr.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जैसे की मैने आपको आवेदन करने की अंतिम तिथि बता ही दी हैं कि 09 दिसंबर 2023 को शाम 05 बजे तक की हैं। जो लिंक मैने आपको दी हैं इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकर मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रेजिस्ट्रेशन करले, उसके बाद फॉर्म को पूरा भर ले और मांगे गए डॉक्यूमेंट भर के अपलोड कर, साथ ही फार्म की फिस जो 100 रुपये हैं उसे भर के फार्म को सबमिट कर दें। ध्यान दे जैसे ही आप फार्म को Submit करते हैं तुरंत फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें जिसकी आपको आगे जरूरत पढ़ेगी।

Candidate Qualification  (शैक्षणिक योग्यता)

दोस्तों अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 10वीं पास होना आवश्यक हैं लेकिन 10वीं कक्षा में आपका (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक) का होना जरूरी हैं। और साथ ही साथ आईटीआई परिक्षा में प्राप्त अंको को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। दोस्तों इस नौकरी में कोई भी भेद भाव ना रखते हुए 10वीं और आईटीआई दोनों परिक्षाओं को समान महत्व दिया जा गया हैं।

Division/Unit Wise Vacancy Details (यूनिट और पदों की संख्या) 

(आरआरसी) (ईसीआर), भर्ती के जरिए चयनित किए गए अभ्यर्थियों में से 675 को दानापुर डिवीजन, 518 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 81 को समस्तीपुर, 110 को कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हर्नोट, 175 को धनबाद, 74 को सोनपुर, 135 को प्लांट डिपार्टमेंट, पं. दीनदयाल उपाध्याय और 110 को मैकेनिकल वर्कशॉप समस्तीपुर में तैनात किया जाएगा।

Conclusion (निष्कर्ष) 

ध्यान दें – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको (RRC ECR Recruitment) भर्ती के बारें मे बात की हैं आशा करती हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, अगर आपको इस लेख से किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हम आपकी जरूर मदद करेंगे। हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।