Post Office Recruitment 2023: डाक विभाग नें निकाली1899 पदों पर भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Post Office Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वालें हैं इंडिया के पोस्ट की नई Vacancy के बारें में यानी भारतीय डाक विभाग की तरफ से नई Vacancy का Notification निकाला हैं। जिसमें कुल 1899 पदों पर ये भर्ती निकाली गई हैं। जिसमें आपका Sorting Assistant, Postal Assistantऔर Postman, Mail Gaurd, MTS जैसी वैकेन्सी आपके लिए निकाली गई हैं। जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे और साथ ही आपको इस Vacancy के बारें में पूरी Information देंगे क्योकि इसका Official Notification 8 November 2023 को जारी हो चुका हैं और इन पदों पर ऑल इंडिया के लोग अप्लाई कर सकते हैं।

Post Recruitment 2023
Post Recruitment 2023

सभी के लिए आज का यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक होने वाला हैं। काफी अच्छी खासी सैलरी दी जाती हैं और खास बात तो ये हैं की ये सरकारी नौकरियां हैं जिसका सपना लाखों-करोड़ो लोगो को होता हैं। दोस्तो आपको मै बता दूँ ये Vacancy 10वीं, 12वीं और ग्रजुएट पास Candidate के लिए निकाली गई हैं तो किसी भी Qualification Criteria के साथ इसे अप्लाई कर सकते हैं।आप सभी इस लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय डाक विभाग के लिए Online Application 10 नवंबर 2023 से शुरू हो जाएगा अंतिम तारीख इसकी 9 दिसंबर 2023 तक की हैं आपके पास पूरा 1 महीना हैं लेकिन शुरू में ही आवेदन करना सही रहेगा। आपसे अगर फार्म भरते समय कोई गलती हो जाती हैं तो आपके पास Application Form Correction करने के लिए तारीख 10 दिसंबर से 14 दिसंबर रख्खी गई हैं।

डाक विभाग वेतन (Salary) 

दोस्तो डाक विभाग में जितनी नौकरियां है सब की अलग-अलग सैलरी होती हैं जैसे-

  1. Postal Assistant – 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक।
  2. Sorting Assistant- 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक।
  3. Postman – 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक।
  4. Mail Guard- 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक।
  5. Multi Tasking Staff – 18,000 से लेकर 56,900 रुपये तक।

Age Limit 

दोस्तो डाक विभाग मे भर्ती पाने के लिए कितनी उर्म होनी चाहिए ये नीचे हमने कुछ प्वाइंट मे बताया हैं जैसे-

  1. Postal Assistant –  Between 18 to 27 years
  2. Sorting Assistant – Between 18 to 27 years
  3. Postman Assistant – Between 18 to 27 years
  4. Mail Guard – Between 18 to 27 years
  5. MTS – 18 to 25 years

साथ ही साथ मै आपको बता दूँ कि अगर आप OBC में आते हैं तो आपको 3 साल की छूट मिलेगी, और अगर आप ST- SC मे आते हैं तो आपको 5 साल की छूट मिल जाती हैं।

 Educational Qualification Required 

1.) दोस्तों जो Postal Assistant & Sorting Assistant इन दोनो Vacancy को अप्लाई करने के लिए आपको Bachelor’s Degree का होना जरूरी हैं मतलब Graduation आपका पूरा हो जाना चाहिए।साथ ही आपको Computer  की Knowledge होनी चाहिए।

2.) इसके बाद अगर बात करें Postman & Mail Guard ये दोनो Vacancy अप्लाई करने के लिए आपके पास 12वीं की Degree होना आवश्यक हैं, और इसके बाद हम आपके लिए बता दे कि जहाँ के लिए भी आप अप्लाई करे जैसे की मान ले जैसे आप हिन्दी राज्य के लिए अप्लाई करते हैं जहाँ की लोकल भाषा हिन्दी हैं तो आपको हिन्दी भाषा की पूरी Knowledge होनी चाहिए। साथ ही साथ इस Vacancy मे अप्लाई करने के लिए आपको Computer का भी Knowledge होना जरूरी हैं। साथ ही साथ Valid Driving License होना जरूरी है अगर आप टू-व्हीलर या फोर व्हीलर का इस्तमाल करते है तो।

3.) इसके बाद जो MTS की पोस्ट हैं उसके लिए केवल 10वीं पास होना जरूरी हैं। मतलब अगर आप केवल 10वीं पास हैं तो आप MTS के पोस्ट के लिए Eligible हैं।

How To Apply Post Recruitment Job

दोस्तो आपको डाक भर्ती के आवेदन के लिए तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं जो कि कुछ इस तरह से हैं “https://dopsportsrecruitment.cept.gov.in” इस लिंक पर जाकर आप आसानी से इन सभी पोस्टों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Application Fee

दोस्तो डाक भर्ती के आवेदन करने के लिए आपको Application Fee भरनी होती लेकिन मै आपको बता दूँ कि अगर आप UR/ OBC मे आते हैं तभी आपकी 100 रुपये एप्लीकेशन फीस लगेगी। वही अगर आप SC/ST/PWBD/EWS Candidates है या महीला है तो आपकी कोई भी फीस नही लगेगी मतलब आप फ्री मे आवेदन कर सकते हैं।

Conclusion 

तो दोस्तो आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस आर्टिकल से कोई समस्या या कोई प्रश्न पूँछना हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी जरूर मदद करेंगे। आज के इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।