New SIM Card Rule : SIM खरीदने और बेचने वालो पर 5 नए नियम, नियमों को अनदेखा करने पर 10 लाख का जुर्माना

New SIM Card Rule : नमस्कार दोस्तों, आज मैं आप सभी के लिए बहुत बड़े अपडेट लेकर आयी हूँ जो कि 1 दिसंबर 2023 यानी नए साल शुरु होने से एक महिना पहले से ये नियम लगने वाले हैं, आपको हर बार नया महिना शुरु होने पर कई नियमों मे बदलाव देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं सबसे बड़ा बदलाव SIM Card को लेकर करें गए हैं। साथ ही सिम खरीदने वालो के नाम पर अधिक्तम कितने सिम कार्ड जारी किए जा सकेंगे इसको भी लेकर सरकार की तरफ से लिमिट लगाई गई हैं इसके बारे में भी हम इसे लेख में चर्चा करेंगे। तो चलिए सभी बदलावों को बारीकी से समझते हैं।

New SIM Card Rule
New SIM Card Rule

दोस्तों मोबाइल SIM Card को लेकर 5 नए नियम लागू हो चुके हैं। अब फर्जी सिम कार्ड पर सख्ती से पाबंदी लगाने के लिए सरकार ने ये नियमो पर बदलाव किया हैं। ये जो नए नियम की हम बात कर रहे हैं वो 1 दिसंबर यानी आज से ही लागू होने हो चुके हैं। तो अगर आप कोई व्यक्ति SIM खारीदता है तो उन्हे इन सभी नियमो के बारे में पता होना जरूरी होगा।

SIM Card New Rule December 2023

SIM First New Rule 

दोस्तों सिम कार्ड बेचने वाले धारको के लिए पहला नया नियम ये लागू हुआ हैं कि 1 दिसंबर से सिम बेचने वालो का वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा। मतलब जितने भी SIM कार्ड बेचने वाले डीलर्स हैं चाहे एयरटेल्स, जिओ, वोडाफोन आईडिया, बीएसनल किसी भी SIM का जो डीलर हैंना उनको अपना खुद का वेरीफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा। सभी डीलर्स की केवाईसी उनका पुलिस वेरीफिकेशन सरकार के साथ में जरूरी होगा।

SIM Second New Rule

इतना ही नही डीलर्स को SIM बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा और किसी भी SIM बेचने वाले व्यापारियों की पुलिस वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी उसी संबंधित टेलीकॉम ऑपरेटर्स की होगी इससे ये पता चल सकेंगा कि वो व्यापारी आपका Fraud नही हैं किसी प्रकार का घोटाला नही करेगा।

10 लाख रुपयों का लगेगा जुर्माना

अगर कोई व्यापारी इन सभी नियमो का पालन ना किया अनदेखा करके इसके विपरीत काम करता है तो उसे 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। तो सभी सिम कार्ड धारक इन सभी नए नियमो का पालन जरूर करें। सरकार द्वारा ये कदम फर्जी सिम कार्ड बेचने पर सख्ती करने के लिए उठाया गया हैं।

SIM Card New Rule
SIM Card New Rule

SIM Third New Rule

किसी की आईडी पर कोई और व्यक्ति कितनी सिम कार्ड चला रहा हैं इसका पता आप एक ऑफिशियल पोर्टल के जरिए लगा सकते हैं जो सरकार का ईएएपसीओपी.डीजीटिलीकॉम.सीओबी.in इस पोर्टल पर आप जाकर आपको ऑप्शन मिल जाएगा Know Your Mobile Connection पर जाने के बाद आप पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि पर कुल कितने सिम कार्ड Issued किए गए हैं, इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके नाम से कोई फर्जी सिम तो नही चला रहा हैं अगर ऐसा है तो उसे आप डाइरेक्ट वही सें ब्लॉक कर सकते हैं।

SIM Forth New Rule

दोस्तों चौथा जो नियम सरकार द्वारा लागू किया गया हैं वो यह है कि एक आईडी पर अधिक्तम 9 सिम ले सकते हैं। साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम मात्र एक्टिवेट कर पाएंगे। तो दोस्तों अब सरकार ये भी प्लानिंग कर रही हैं कि एक आईडी पर अधिक्तम 3 या 4 सिम कार्ड ही ले पाए इससे ज्यादा नही।

SIM Fifth New Rule 

पाचँवा जो नया अपडेट आज आया हैंजो कि यह है कि अब डेमोग्राफी डेटा को Collect किया जाएगा, मतलब अगर कोई कस्टमर पुराने नंबर से सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो उसके आधार को स्कैन करके उसका डेमोग्राफिक डेटा भी कलेक्ट करना अनिवार्य होगा।

सिम कार्ड बंद कराने का ये होगा नया नियम 

साथ ही ये नियम भी लागू किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति अपना सिम कार्ड बंद करवाना चाहता है तो वह नंबर 90 दिन बाद ही दूसरे व्यक्ति को लागू होगा। यही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी थी, आज 1 दिसंबर से कई नियमो में बदलाव  SIM Card से संबंधित जानने को आपको मिले हैं तो इन सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

ध्यान दें –  दोस्तों आशा करती हूँ कि इस लेख के माध्यम से आपको SIM Card New Rule से संबंधित सारे नए अपडेट जानने को मिल गए होंगे। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।