New Rule In India : दिसंबर खत्म होने से पहले जरूर निपटा ले ये 4 काम, वर्ना हो जाएगा नुकसान

New Rule In India : नमस्कार दोस्तों, दिसंबर महीना खत्म होने से पहले-पहले आपको कुछ जरूरी काम है जिनको समय रहते निपटा लेना हैं। ऐसे काम जिनको दिसंबर माह में ही खत्म ना किया जाए तो हो सकता भारी नुकसान हो सकता हैं। दोस्तो अगर आप डीमैट अकाउंट होल्डर हैं, आपके पास आधार कार्ड हैं, या अगर आप बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं, और आप निवेश करने में इच्छुक है तो आपके लिए आज के इस आर्टिकल में इन कामों से संबंधित तमाम अपडेट आप तक इस लेख के माध्यम से पहुंचाई जाएगी। तो लेख पर अंत तक जरूर बने रहें।

New Rule In India
New Rule In India

New Rule In India 

Security Exchange Board Of India (SEBI) ने डिमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट में नौमनी जोड़ने के लिए यूजर्स को 31 दिसंबर तक का समय दिया हैं। SEBI ने पैन कार्ड, KYC नोमीनेशन अपडेट करने को कहाँ हैं तो ऐसे मे अगर आप नोमीनी नही जोड़ा हैं या KYC, पैन चेक नही किया हैं तो जरूर करलें। ऐसा ना करने पर आप अपने अकाउंट से एक भी रकम नही निकाल पाएंगे।

दूसरा बड़ा अपडेट 

Reserve Bank Of India (RBI) ने सभी बैंको से कहाँ है कि वो अपने ग्राहको से बैंक लॉकर के नए समझवते पर साइन करा ले सभी बैंको को यह काम 31 दिसंबर के पहले-पहले पूरा करना होगा। अगर आपका भी किसी बैंक में अकाउंट में लॉकर है तो अपने बैंको से संपर्क करें और नए बैंक लॉकर Agreement पर जरूर साइन करले ऐसा ना करने की स्तिथि में आपके लिए बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। इसलिए आप सभी के लिए सलाह है कि आप इन कामो को समय से पहले-पहले जरूर निपटा लें।

तीसरा बड़ा अपडेट आधार कार्ड को लेकर सामने आया हैं। UYDAI ने आधार को फ्री में अपडेट कराने के लिए 14 दिसंबर तक का वक्त दिया हैं। अगर आप 14 दिसंबर के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट कराते है तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा। तो दोस्तो अगर आपको भी अपने आधार मे किसी भी प्रकार का अपडेट कराना है तो आपके लिए 14 तारीख तक करा लेना उचित रहेगा इस दौरान आपको कोई भी अलग से पैसा नही देना पड़ेगा लेकिन अगर आप 14 के बाद आधार कार्ड में अपडेट कराते है तो आपको इसके लिए पैसा देना होगा।

चौथा बड़ा अपडेट 

चौथा जो बड़ा अपडेट निकल कर आया है वो IDBI Bank Special Deposit Scheme चला रहा हैं इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको 375 और 444 दिन वाली FD मे निवेश करना होगा। आपको बता दूँ 375 दिन वाली FD पर सामान्य नागरिको को 7.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, और वरिष्ठ नागरिको को 7.60 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसके अलावा अगर आप 444 दिन वाली FD कराते है तो सामान्य नागरिको को 7.2 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जबकी सीनियर सिटिजन को 7.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। आपको बता दे इस Scheme का फायदा एवं निवेश 31 दिसंबर तक कर सकते हैं।