NEW RULE In India : चुनाव बाद, मंहगाई से मिली राहत 5 बड़ा फैसला, बड़ी खुशखबरी
NEW RULE In India : आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, दोस्तो देश में महँगाई बढ़ रही हैं इसी बीच महगाई से राहत पाने के लिए चार राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने और उनके नतीजे आने के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार आने के बाद 5 बड़ें फैसले लिए गए हैं (New Rule)। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि चुनाव बाद सरकार का क्या नया प्लान हैं, आपको बता दे 5 तो बड़े फैसले महंगाई से राहत देने के लिए लिए गए हैं और साथ कुछ ऐसे नए नियम भी लागू किए गए हैं जिसको आम आदमी को जानना बहुत जरूरी हैं।NEW RULE In India
आधार कार्ड नया नियम
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना उंगलियों वाले लोग भी बनवा सकेंगे आधार कार्य, जैसे की आपको पता होगा आधार कार्ड बनवाने के लिए फिंगरप्रिंट जरूरी होती हैं लेकिन अब सरकार ने कहा कि ‘आधार'(Aadhaar) के लिए पात्र व्यक्ति उंगलियों के निशान उपलब्ध नही होने की स्थिति में ‘आईरिस स्कैन’ (IRIS Scan) का उपयोग करके नामांकन कर सकता हैं। मतलब अब उंगलियों के ना होने पर भी आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं अपने आंखो की मदद सें
इन्हे भी पढ़ें – महिलाओं की बल्लें-बल्लें करोड़ो महिलाओं को मिलेंगा 1Lakh रुपयें
इन्हें भी पढ़ें – दिसंबर में 4 विभागों में बंपर भर्तियां10वीं, 12वीं पास युवाओं को सानदार मौका
चीनी के दाम पर लगाम
दोस्तो अब सरकार की नई तरकीब ने चीनी के दाम पर लगाया लगाम, सरकरा ने एथेनॉल के निर्माण पर लगाई रोक। गन्ना से जो एथेनॉल उत्पादन किया जाता हैं उस पर सरकार ने सभी चीनी मिलियों को रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किया हैं। अब गन्ने के जूस से इथेनॉल बनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया गया। इसके तहत चीनी/शुगर के महंगाई में कमी आ सकें।
प्याज एक्सपोर्ट पर लगाई रोक
सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट पर मार्च 2024 तक लगाई रोक, सरकार द्वारा ये फैसला लेने के पीछे उद्देश्य बढ़ती महंगाई के चलते यह फैसला लिया गया हैं। इसके लिए इसी साल अगस्त में 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी, वही अक्टूबर में 66 रुपये हजार/टन फिक्स किया MEP और अब सरकार ने प्याज के निर्यात पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया हैं।
गेंहू/आटे पर बड़ा फैसला
वही रोजाना घरेलू काम आने वाले गेहूँ, आटे वैगरा की बढ़ती कीमतो को लेकर भी सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए इसकी कीमतो पर काबू के लिए सरकार ने बडा़ फैसला लिया हैं। इसके लिए सरकार ने स्टॉक लिमिट को तय कर दिया हैं। आपको बता दे केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि व्यापारियों और थोक विक्रेताओं के लिए गेहूं भंडारण की सीमा 2,000 टन से घटाकर 1,000 टन कर दी गई हैं। और नया नियम तत्काल प्रभाव से पूरे देश में लागू होगा।
UPSC कोचिंग संस्थानो को लगा झटका
अब सरकार द्वारा कोचिंग संस्थानो के लिए नया फैसला लिया गया हैं कि अब UPSC पास करने वालो की नही छाप सकेंगे फोटो। जैसा आपने देखा होगा जो कोचिंग संस्थान होते हैं वो अपने स्टूडेंट के टॉपर्स के फोटो बाहर पोस्टर लगा देते हैं तो अब ऐसा करने पर रोक लगा दी गई हैं। जिसको लेकर कोचिंग संस्थान को बड़ा झटका लगा हैं।
सारांश
ध्यान दें – दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे महंगाई से राहत संबंधित 5 बड़े ऐलान किया के बारे बताया गया हैं। आशा करती हूँ कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।